Omicron- इन लक्षणों को बिल्कुल ना करें नजरअंदाज, डेल्टा से 6 गुना ताकतवर ओमिक्रॉन वेरिएंट

omicron

दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य कुछ देशों में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे डेल्टा वैरिएंट से 6 गुना ज्यादा ताकतवर यानी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है।

New Delhi, Nov 29 : कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट बी.1.1.529 (ओमिक्रॉन) दुनिया के सामने एक नई मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है, डब्लयूएचओ ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है, इसे वैरिएंट ऑफ कन्सर्न के रुप में सूचीबद्ध किया है, दुनिया भर के विशेषज्ञों का दावा है कि ओमिक्रॉन जैसे खतरनाक वैरिएंट पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज थैरेपी का कोई असर नहीं होता है, इस वैरिएंट की ताकत तथा लक्षणों को लेकर भी बहुत सी नई बातें सामने आई हैं।

कितना खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट
दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य कुछ देशों में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे डेल्टा वैरिएंट से 6 गुना ज्यादा ताकतवर यानी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है, डेल्टा वही वैरिएंट है, omricon जिसने भारत में दूसरी लहर के दौरान तबाही मचा दी थी, ये वैरिएंट इम्यून सिस्टम को भी चकमा दे सकता है, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रॉन पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक है, वैक्सीनेशन या नेचुरल इंफेक्शन से होने वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी बेअसर कर सकता है।

क्या है लक्षण
दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान करने वाली डॉक्टर एंजेलीके कोएट्जी ने बीबीसी से कहा, मैंने इसके लक्षण सबसे पहले कम उम्र के एक शख्स में देखे थे, जो करीब 30 साल का था, उन्होने बताया कि मरीज को बहुत ज्यादा थकान रहती थी, उसे हल्के सिरदर्द के साथ पूरे शरीर में दर्द की शिकायत थी, उसे गला छिलने जैसी दिक्कत भी थी, हालांकि उसे ना तो खांसी थी और ना ही लॉस ऑफ टेस्ट एंड स्मैल जैसा लक्षण दिख रहा था, डॉक्टर ने मरीजों के एक छोटे से समूह को देखकर ही ये प्रतिक्रिया दी है, अधिकांश लोगों में इसके लक्षण कैसे होंगे, इसे लेकर उन्होने कोई स्पष्ट दावा नहीं किया है।

ये देश चपेट में
दक्षिण अफ्रीका में पाया गया खतरनाक ओमिक्रॉन वैरिएंट अब तक कई देशों में फैल चुका है, शनिवार को जर्मनी, इटली, बेल्जियम, इजरायल और हांगकांग में इसके नये मामले दर्ज किये गये हैं, ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आये हैं।