पंजाब चुनाव से पहले कुमार विश्‍वास ने फोड़ा बम, खोल दिया केजरीवाल का काला चिठ्ठा

पंजाब विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे आप प्रमुख केजरीवाल पर कुमार विश्‍वास ने देशविरोधी तत्‍वों से मिले होने का आरोप लगाया है । कुमार ने कई गंभीर बातें कहीं…

New Delhi, Feb 16: पंजाब में 20 फरवरी को मतदान है और उससे पहले कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता डॉ कुमार विश्‍वास ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है । कुमार विश्‍वास ने उन पर एक बयान देकर सबको चौंका दिया है । आपको बता दें आम आदमी पार्टी पंजाब में अपनी जड़े मजबूत करने की पुरजोर कोशिशों में जुटी हुई है, लेकिन चुनाव से पहले उनके पुराने साथ का ये बयान केजरीवाल के लिए मुसीबत बन सकता है ।

देशविरोधी तत्‍वों से मिले हैं केजरीवाल
पंजाब विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे आप प्रमुख केजरीवाल पर कुमार विश्‍वास ने देशविरोधी तत्‍वों से मिले होने का आरोप लगाया है । कुमार ने कई गंभीर बातें कहीं, उन्‍होंने कहा, ‘मैंने उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्‍तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले… पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत कर..।’

केजरीवाल ने कुमार से ऐसी बातें कहीं कि …
कुमार विश्‍वास ने अरविंद केजरीवाल से हुई अपनी एक बातचीत के बारे में बताते हुए आगे कहा – ‘एक दिन मुझसे कहता है कि तू चिंता मत कर या तो मैं एक स्‍वतंत्र सूबे का मंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद है… 2020 का रेफरेंडम आ रहा है, पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है… तो कहता है कि तो क्‍या हो गया… स्‍वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा… इस आदमी के थॉट में इतना ज्‍यादा अलगाववाद है.. बस किसी तरह सत्‍ता मिले।’

पंजाब से खिलवाड़ बर्दाश्‍त नहीं
कुमार विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। उन्‍होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि, पंजाब कोई राज्य नहीं है। पंजाब एक भावना है।kumar vishwas पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए। तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा। ऐसे व्‍यक्ति पर आप कैसे भरोसा कर सकते हैं ।