लालू यादव ने छोटी बहू राजश्री को क्या दी मुंह दिखाई, नये साल पर खुद खोला राज

rajshri

एक पिता के तौर पर तेजस्वी को लेकर गर्व महसूस करने वाले लालू यादव ने कहा कि लड़का-लड़की तैयार थे, हम सभी को आशीर्वाद देना था, बगैर हम लोगों के आशीर्वाद के शादी थोड़े ही होती।

New Delhi, Jan 02 : नये साल के मौके पर बिहार के पूर्व सीएम और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बता दिया कि आखिरकार उन्होने अपनी छोटी बहू राजश्री यादव को मुंह दिखाई में क्या दिया, दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा मैंने मुंह दिखाई में बहू को अपना होनहार लड़का दे दिया है।

लड़का-लड़की तैयार थे
एक पिता के तौर पर तेजस्वी को लेकर गर्व महसूस करने वाले लालू यादव ने कहा कि लड़का-लड़की तैयार थे, हम सभी को आशीर्वाद देना था, बगैर हम लोगों के आशीर्वाद के शादी थोड़े ही होती, लालू ने नये साल के मौके पर बिहारवासियों समेत पूरे देश के लोगों को शुभकामनाएं दी है, उन्होने कहा कि अब मतभेद भूलकर संकट का मुकाबला करना बेहद जरुरी है, लालू ने कहा कि फिलहाल मैं अस्वस्थ्य हूं इसलिये नये साल के मौके पर पटना में नहीं हूं, पटना आने पर सभी से मुलाकात करेंगे।

नीतीश पर तंज
सीएम नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा को अस्वीकार करते हुए व्यंगात्मक लहजे में लालू ने कहा, जब व्यक्ति खुद सुधर जाएगा, तो समाज भी सुधर जाएगा, लालू ने यूरिया के लेकर किसानों में हाहाकार की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि कई जगह रबी की बुआई भी नहीं हो पाई है, उन्होने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार और बिहार सरकार किसानों को यूरिया पहुंचाने में फेल है।

रेल मंत्री के रुप में दिखाया
लालू प्रसाद यादव ने कहा हमने थर्ड लाइन बनाई थी, ताकि समय पर व्यापारियों का सामान पहुंचाया जा सके, लेकिन अब ये नहीं हो रहा है, लालू ने ट्रेड यूनियन के अधिकार पर भी कुठाराघात किये जाने का आरोप लगाया, उन्होने कहा कि जब रेल मंत्री थे, तो उन्होने कभी भाड़ा नहीं बढाया, प्लेटफॉर्म टिकट की दर तक नहीं बढाई, 64 हजार करोड़ सरप्लस मनी कमाकर हमने दिखाया कि कैसे मुनाफा कमाया जा सकता है।