ना अपर्णा ना रीता बहुगुणा के बेटे को टिकट, बीजेपी ने हाई प्रोफाइल सीट पर इन पर लगाया दांव

aparna rita

यूपी चुनाव के लिये बीजेपी की नई सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें सबसे खास योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह, रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी तथा अपर्णा यादव का नाम ना होना है।

New Delhi, Feb 02 : यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ की जिस हाई प्रोफाइल सीट पर सबकी नजर थी, वहां से बीजेपी ने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, बीजेपी ने मंगलवार शाम को लखनऊ की सभी सीटों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, इस लिस्ट में उम्मीद की जा रही थी कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव या फिर बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी का नाम होगा, लेकिन पार्टी ने तीसरा ही नाम घोषित कर दिया।

17 उम्मीदवारों का नाम
यूपी चुनाव के लिये बीजेपी की नई सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें सबसे खास योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह, रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी तथा अपर्णा यादव का नाम ना होना है, बीजेपी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है, BJP rally उनकी जगह सरोजनी नगर सीट से ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह का नाम है, राजेश्वर सिंह ने सोमवार को ही बीजेपी की सदस्यता ली थी, प्रदेश की महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह तथा उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों की निगाहें सरोजनी नगर सीट पर थी।

बृजेश पाठक को टिकट
यूपी की हाई प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट से राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है, इस सीट से अपर्णा और मयंक जोशी दोनों टिकट मांग रहे थे, aparna yadav ये सीट पार्टी के लिये सुरक्षित सीट मानी जाती है, लखनऊ कैंट सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक के लिये टिकट मांग रही थी, आपको बता दें कि लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी।

इनको भी टिकट
मलिहाबाद से सीटिंग विधायक जया देवी को फिर से उम्मीदवार घोषित किया गया है, जया देवी केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी है, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट दिया गया है, bjp flag लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन को मैदान में उतारा गया है, आपको बता दें कि यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा, जो सात चरणों में पूरा होगा, नतीजे 10 मार्च को आएंगे।