बजट से पहले बड़ी खुशखबरी, गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती, जानिये नये रेट्स

lpg

पिछले महीने जनवरी 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती की गई थी, इसी क्रम में फरवरी के पहले दिन बजट पेश होने से पहले ही गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है।

New Delhi, Feb 01 : बढती महंगाई ने आम लोगों को परेशान कर रखा है, लेकिन इस बीच एक राहत भरी खबर आई है, फरवरी के पहले दिन ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की गई है, पेट्रोलियम कंपनियों ने आज से कमर्शियल गैस के दाम में कटौती किये हैं, हालांकि घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, आज केन्द्रीय वित्त मंत्री इस साल का बजट पेश करेंगी।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिये घरेलू गैस की कीमतें जारी कर दी है, इसके मुताबिक बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर है, वहीं तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कटौती की है, इंडियन ऑयल ने 19 किग्रा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद दिल्ली में इस 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये हो गई है।

पिछले महीने भी हुई थी कटौती
आपको बता दें कि पिछले महीने जनवरी 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कटौती की गई थी, इसी क्रम में फरवरी के पहले दिन बजट पेश होने से पहले ही गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है, लेकिन 14 किग्रा वाले गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हर महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है, हालांकि जरुरत पड़ने पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी नई कीमत लागू कर देती है।

नई कीमत
अब नजर डालते हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत पर तो दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपये घटकर 1907 रुपये हो गई है, lpg gas cylinder कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 89 रुपये कम होकर 1987 रुपये हो गया है, वहीं मुंबई में कॉमर्शियल गैस की कीमत 1857 रुपये हो गई है, जो पहले 1948.5 रुपये थी, वहीं चेन्नई में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपये हो गया है, यहां 50.5 रुपये की कटौती हुई है।

https://youtu.be/5yWAHm0LyM8