मुलायम परिवार में बीजेपी की सेंधमारी, 2022 चुनाव से पहले चौतरफा घिरे अखिलेश!

mulayam-singh-yadav

सैफई परिवार की बेटी अब बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है, इस बात की खूब चर्चा हो रही है।

New Delhi, Apr 09 : यूपी के मैनपुरी में बीजेपी ने मुलायम परिवार में सेंधमारी कर दी है, दरअसल बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव (पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की बड़ी बहन) को उम्मीदवार बनाकर राजनीतिक पारा चढा दिया है, बीजपी ने संध्या को जिला पंचायत सदस्य का टिकट देकर सैफई कुनबे में बड़ी सेंध लगाई है, हालांकि इन सबके बीच पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के लिये बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है, धर्मेन्द्र दो साल पहले एक लेटर जारी कर अपनी बहन और बहनोई से संबंध तोड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गये हैं, दरअसल धर्मेन्द्र यादव की बड़ी बहन संध्या यादव को बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य का टिकट देकर सुर्खियों में ला दिया है, संध्या 2016 में सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष थी, लेकिन सैफई में फूट पड़ी, तो रिश्तों में भी खटास आनी शुरु हो गई, नतीजन सपा के एक विधायक के इशारे पर संध्या के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का षडयंत्र शुरु हो गया। संध्या ने अपनी सीट बचाने के लिये बीजेपी का साथ लिया, तब जाकर अपनी सीट को सुरक्षित रख सकी, तब से संध्या और उनके पति अनुजेश यादव की बीजेपी से नजदीकियां बढती चली गऊ, संध्या के पति बीजेपी में शामिल हो गये, आनन-फानन में तत्कालीन सांसद धर्मेन्द्र यादव ने एक लेटर जारी कर अपने बहनोई से रिश्ते तोड़ लिये।

इस बात की चर्चा तेज
सैफई परिवार की बेटी अब बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है, इस बात की खूब चर्चा हो रही है, मैनपुरी से सिर्फ 30 किमी दूर सैफई को ये बात रास नहीं आ रही है, यही वजह है कि अब धर्मेन्द्र यादव का 2019 का संबंध विच्छेदन का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र अखिलेश यादव की नजर में अपनी साख बचाने के लिये हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने सियासी  चाल चलकर एक बार फिर परिवार में भी हलचल पैदा कर दी है, हालांकि सपा इस बात से साफ इंकार कर रही है, संध्या यादव का कोई भी दांव सपा के लिये मुसीबत बनेगा, सपा विधायक राजू यादव ने कहा कि संध्या के बीजेपी के टिकट पर चुनाव ल़ड़ने से समाजवादी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

बीजेपी में प्यार और सम्मान मिला
बीजेपी से नामांकन करने पहुंची मुलायम सिंह यादव की भतीजी से जब सवाल किया गया, तो वो सवालों से बचकर निकल गई, उनके पति अनुजेश यादव ने भी सवाल को हंसकर टाल दिया, उन्होने कहा कि बीजेपी में उन्हें उचित मान-सम्मान मिल रहा है।