गोवा में उपचुनाव तय करेगा, कौन होगा अगला सीएम, बीजेपी खेल सकती है बड़ा दांव

पणजी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर भी उपचुनाव कराने की जरुरत होगी।

New Delhi, Mar 18 : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के गुजर जाने के बाद प्रदेश में सियासी संकट के बादल मंडराने लगे हैं, बीजेपी की सहयोगी पार्टी अब आंख दिखाने लगी है, बीजेपी नेतृत्व ने आधी रात को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गोवा भेज दिया है, हालांकि नये सीएम के नाम पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है, कहा जा रहा है कि उपचुनाव के बाद प्रदेश की सियासी दिशा तय होगी।

23 अप्रैल को 3 सीटों पर उपचुनाव
पणजी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर भी उपचुनाव कराने की जरुरत होगी, इस विधानसभा में अब चार सीट खाली हो चुकी है, आपको बता दें कि अगले महीने 23 अप्रैल को शिरोडा, मांडरेम और मापुसा विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव होने हैं, इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिये भी मतदान होना है।

कांग्रेस ने ठोंका सरकार बनाने का दावा
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को चिट्ठी लिखकर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया था, जिसके बाद तुरंत बीजेपी हरकत में आ गई, बीजेपी ने विधायकों और कोर कमेटी के सदस्यों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, मीटिंग में इस बात पर गहन चर्चा की गई, कि मौजूदा राजनीतिक हालात से कैसे निपटा जाए।

सीएम के बेटे को उतारने की तैयारी
मनोहर पर्रिकर दो बेटे के पिता थे, हालांकि उन्होने अपने दोनों बेटों को राजनीति से दूर रखा था, लेकिन पिछले एक साल से उनके बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर उनके साथ साये की तरह दिखे, हालांकि उन्होने कभी राजनीतिक महत्वाकांक्षा जाहिर नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि बीजेपी उऩ्हें पर्रिकर की सीट से उम्मीदवार बना सकती है।

विधानसभा की स्थिति
कुल सीट- 40
बहुमत का आंकड़ा – 21
कांग्रेस- 14
बीजेपी – 13
महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी – 03
गोवा फॉरवर्ड पार्टी – 03
निर्दलीय- 03