बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक ने क्यों ज्वाइन की सपा?, उन्हीं की जुबानी जानिये

Mayank

मंच पर मौजूद मयंक जोशी का हाथ पकड़कर उन्होने कहा कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी भी समाजवादी पार्टी में आ गये हैं, मैं इनका हार्दिक स्वागत और धन्यवाद करता हूं।

New Delhi, Mar 06 : यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम तथा सातवें चरण के वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ में रैली के दौरान मंच से इस बात का ऐलान किया है।

पाला बदलने की वजह वहीं
वहीं लखनऊ में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने पाला बदलने की वजह भी बताई, उन्होने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं आज सपा में शामिल हुआ हूं, दरअसल अखिलेश यादव विकास, महिला सुरक्षा तथा युवाओं की बात करते हैं, मैं भी एक युवा होने के नाते सोचता हूं कि ऐसे व्यक्ति के साथ खड़ा होना चाहिये, जो प्रोग्रेसिव बातें करता हो, मुझे लगता है कि यूपी का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है।

अखिलेश ने कही थी ये बात
अखिलेश यादव ने आजमगढ रैली में कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनने से अब कोई नहीं रोक सकता, इसके साथ ही मंच पर मौजूद मयंक जोशी का हाथ पकड़कर उन्होने कहा कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी भी समाजवादी पार्टी में आ गये हैं, akhilesh yadav मैं इनका हार्दिक स्वागत और धन्यवाद करता हूं, इसके साथ ही उन्होने कहा मयंक के आने से पार्टी के नेताओं का मनोबल बढेगा, वहीं सपा प्रमुख ने कहा कि मयंक यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के नाती है।

पहले से थी चर्चा
आपको बता दें कि कुछ समय पहले प्रयागराज की बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर खुद सपा प्रमुख ने पोस्ट की थी, akhilesh mayank इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि मयंक सपा में शामिल हो सकते हैं, वैसे बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे को बीजेपी से टिकट दिलाने के लिये पूरा जोर लगाया था, यही नहीं उन्होने यहां तक कहा था कि मयंक 2009 से काम कर रहा है, अगर पार्टी ने प्रति परिवार सिर्फ एक व्यक्ति को ही टिकट देने का फैसला लिया है, तो वो मयंक को टिकट मिलने पर खुद वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के लिये तैयार है।

https://youtu.be/mQcPX95_NvQ