विकेटकीपर-बल्लेबाज ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, खुलेआम ऐसी हरकत, रेफरी ने सुनाई सजा

shahzad

जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो क्रिकेट फैंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर आलोचना की।

New Delhi, Feb 05 :  अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मुसीबतों में घिर गये हैं, दरअसल शहजाद बीपीएल में शुक्रवार को एक मुकाबले से पहले मैदान पर सिगरेट पीते नजर आये, शहजाद के इस बर्ताव के बाद उनके अनुशासन रिकॉर्ड से एक डिमेरिट प्वाइंट भी घटा दिया गया है।

जमकर हो रही आलोचना
जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो क्रिकेट फैंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर आलोचना की, शुक्रवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन दोनों मुकाबले बारिश की वजह से रद्द कर दिये गये, बारिश की वजह से मैच शुरु होने का इंतजार करते समय अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े थे।

सिगरेट जला दी
इसी दौरान शहजाद ने मैदान पर सिगरेट पीनी शुरु कर दी, जिसके बाद मिनिस्टर ढाका के कोच मिनाजुर रहमान ने शहजाद को चेतावनी दी, Cricket सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने उन्हें अपने साथ ड्रेसिंग रुम ले गये, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि शहजाद ने अपनी गलती मान ली है, मैच रेफरी द्वारा लिये गये फैसले को भी मान लिया है, जिसके बाद आधिकारिक सुनवाई की कोई जरुरत नहीं है।

साधारण प्रदर्शन
बीपीएल में मोहम्मद शहजाद मिनिस्टर ढाका टीम के लिये खेलते हैं, शहजाद ने बीपीएल के इस सीजन में 6 मैचों में 2 बार दहाई का आंकड़ा पार किया है, शहजाद ने सैलहट सनराइजर्स के खिलाफ 53, तो खुलना टाइगर्स के खिलाफ 42 रन की पारी खेली है, इसके अलावा बीपीएल की बाकी 4 पारियों में दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाये हैं।