Ind Vs SA- मैच के पहले दिन ही मुश्किल में टीम इंडिया, विराट के बाद अब ये खिलाड़ी चोटिल

TEam india9

मोहम्मद सिराज के अलावा टीम इंडिया के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की वजह से मैच में हिस्सा नहीं बन सके।

New Delhi, Jan 04 : टीम इंडिया जोहानिसबर्ग की शुरुआत से पहले ही कुछ खिलाड़ियों के चोटिल और बीमार होने से परेशान है, पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम को एक और झटका लगा है, मोहम्मद सिराज अपने चौथे ओवर की अंतिम गेंद फेंकने के लिये दौड़े, लेकिन इसे पूरा करने में असमर्थ रहे, अपने रन-अप के बाद उन्होने क्रीज पर पहुंचते ही गेंद फेंकी और असहजता में दिखे, फिजियो मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सिराज को मैदान के बाहर घूमते देखा गया, बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक सिराज की चोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

विराट भी बीमार
मोहम्मद सिराज के अलावा टीम इंडिया के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की वजह से मैच में हिस्सा नहीं बन सके, virat kohli विराट की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं, विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया है, इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ की वजह से मैच से बाहर हो गये थे।

परेशानी में सिराज
दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक अंतिम स्पेल गेंदबाजी करने के बीच में थे, mohammed siraj अंतिम ओवर में 5 गेंद फेंकने के बाद सिराज आखिरी गेंद पर तकलीफ में नजर आये, उनके इस ओवर की आखिरी गेंद शार्दुल ठाकुर ने फेंकी, फिजियो नितिन पटेल मैदान पर दौड़ते हुए आये, सिराज को जमीन से उठाकर पवेलियन ले गये।

किसको मिल सकता है मौका
अगर सिराज के विकल्प की बात करें, तो तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के पास इशांत शर्मा और उमेश यादव के रुप में दो तेज गेंदबाज हैं, जो इस दौरे पर टीम के साथ हैं, ये दोनों अभी बेंच पर बैठ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, अगर सिराज की जगह किसी और को शामिल करने की बात आती है, तो संभवतः ईशांत शर्मा को मौका मिल सकता है।