रफत खान ने अंकित बनकर हिंदू युवती से मंदिर में की शादी, फिर ऐसा करने का बनाने लगा दबाव

Marraige

हिंदू संगठन के लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची युवती ने बताया कि रफत खान ने अंकित बनकर उसे प्रेमजाल में फंसाया, फिर मंदिर जाकर उसके साथ शादी की।

New Delhi, Apr 06 : यूपी के बरेली जिले में एक बार फिर लव जेहाद और धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बैंक कर्मी ने अपना धर्म छिपाकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया, पिर मंदिर में जाकर उसके साथ शादी भी कर ली, शादी के बाद जब युवती को पता चला कि युवक हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, वहीं जालसाज युवक अब युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है।

प्रेम जाल में फंसाया
हिंदू संगठन के लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंची युवती ने बताया कि रफत खान ने अंकित बनकर उसे प्रेमजाल में फंसाया, फिर मंदिर जाकर उसके साथ शादी की, युवती का आरोप है कि रफत उर्फ अंकित एक्सिस बैंक में नौकरी करता है, वो हाथ में कलावा बांधता था, मंदिर भी जाता था, जिससे युवती को लगा कि वो युवक हिंदू है, युवती ने बताया कि वो मनोकामना मंदिर में उसे अपने साथ ले गया, फिर उसकी मांग में सिंदूर भर दी, जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया, युवती महानगर कॉलोनी में जालसाज युवक के साथ किराये के मकान में रहने लगी, जहां उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।

पहले से शादीशुदा था युवक
पीड़िता ने बताया कि उसके साथ रोज मारपीट करने लगा, जब उसने धर्म परिवर्तन करने से मना कर दिया, तो उसे ट्रक के आगे फेंक दिया, जिससे उसके शरीर पर कई जगहों पर चोट आई, couple (3) युवती ने एक और सनसनीखेज आरोप लगाया कि युवक पहले से शादीशुदा था, उसने उससे अपनी शादी की बात भी छिपाई, युवती ने मंगलवार को इस मामले की शिकायत एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण से की है, मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।

केस दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सुभाषनगर थाना पुलिस को जालसाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना के आदेश दिया है, एसएसपी ने कहा युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है, couple युवक और युवती दोनों एक्सिस बैंक में नौकरी करते हैं, दोनों अलग-अलग ब्रांच में हैं, इस वजह से आरोपित युवक को युवती पहचान नहीं सकी, और जालसाजी का शिकार हो गई।