NRI बहन के आरोपों पर सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, मां को लेकर कही ऐसी बात

Sidhu (1)

सुमन तूर ने बताया कि जब उनके पिता की मौत के बाद उनका भोग हुआ, तो सिद्धू ने मां के साथ उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था।

New Delhi, Jan 30 : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर उनकी एनआरआई बहन ने कई आरोप लगाये, मां को घर से बाहर निकालने के आरोपों को लेकर सिद्धू ने शनिवार को चुप्पी तोड़ी, उन्होने अपना नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग सियासत के लिये मेरी मां को कब्र से निकाल कर ले आये हैं, सिद्धू कभी इतना नहीं गिरा, ना ही सिद्धू अपनी मां को इस कीचड़ में गिराएगा, कीचड़ को धोने की अपेक्षा से नवजोत सिद्धू कीचड़ से बहुत दूर रहा है।

मां को घर से निकाल दिया था
बीते शुक्रवार को सिदधू की बड़ी बहन सुमन तूर ने आरोप लगाते हुए दावा किया था कि नवजोत सिंह सिद्धू बहुत ही अत्याचारी है, sidhu sis सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद अपनी मां निर्मल महाजन उर्फ निर्मल भगवंत को 1986 में घर से निकाल दिया था।

गंभीर आरोप
उन्होने आरोप लगाया कि ये सब सिद्धू ने पुश्तैनी जायदाद को हथियाने के लिये किया, सुमन तूर ने कहा, कि सिद्धू ने 1987 में मीडियो को दिये एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो 2 साल के थे, तो उनके माता-पिता अलग हो गये थे, जिसके बाद उनका माता और अपनी बहनों से कोई राफ्ता नहीं रहा।

नंबर भी ब्लॉक
सुमन तूर ने बताया कि जब उनके पिता की मौत के बाद उनका भोग हुआ, तो सिद्धू ने मां के साथ उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था, ये सब उन्होने जायदाद के लिये किया, तूर ने कहा कि वो सिद्धू को मिलने के लिये 20 जनवरी को उनके घर गई, तो उनके लिये दरवाजा तक नहीं खोला गया, उनका व्हाट्सएप्प नंबर भी सिद्धू ने ब्लॉक कर रखा है। नामांकन भरने के बाद उन्होने कहा कि मजीठिया में इतना ही दम है, और लोगों को विश्वास है, तो मजीठिया को मजीठा को छोड़कर सिर्फ अमृतसर पूर्व से एक ही सीट से चुनाव लड़े, मजीठिया को उनके निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने वाले अकालियों पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, वो सिर्फ लूट का खेल खेलने आये हैं, लेकिन इस धर्म युद्ध में सफल नहीं होंगे, क्योंकि जहां धर्म है, वहां जीत है।