5 में से 4 राज्यों में बीजेपी सरकार, एक में आप, कांग्रेस का हाथ खाली

BJP (1)

तमाम न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल किया है, जिसमें 4 राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है, या फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर आ रही है।

New Delhi, Mar 07 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है, अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है, उसी दिन यूपी समेत चार राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे, उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल किया है, जिसमें 4 राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है, या फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर आ रही है, एक राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है।

पंजाब
पंजाब को लेकर जितने एग्जिट पोल्स आये हैं, उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी नंबर एक पार्टी बनकर आ रही है, एक दो सर्वे ने तो आप को 90 सीटें तक दे दी है, हालांकि सच्चाई 10 मार्च को ही पता चल पाएगा।

यूपी
यूपी को लेकर जितने भी एग्जिट पोल्स हुए, उन सभी में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है, Yogi akhilesh यूपी में योगी सरकार की वापसी हो रही है, सपा गठबंधन की सीटें 2017 के मुकाबले काफी बढ रही है, लेकिन ये फिर भी जादूई आंकड़े से काफी पीछे है।

उत्तराखंड
उत्तराखंड को लेकर अब तक जितने भी एग्जिट पोल्स आये हैं, उनमें बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है, aap bjp congress हालांकि ज्यादातर में बीजेपी को आगे दिखाया गया है, सिर्फ सी वोटर में कांग्रेस आगे है, यहां भी बीजेपी सरकार बनाने के आस-पास ही है।

गोवा
गोवा में एक बार फिर से सत्ताधारी बीजेपी लौटती दिख रही है, हालांकि कांग्रेस पार्टी भी ज्यादा पीछे नहीं है, ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद जताई जा रही है, आप और टीएमसी गठबंधन किंगमेकर की भूमिका में हो सकती है।

मणिपुर
मणिपुर में बीजेपी फिर से सरकार बनाती दिख रही है, BJP एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को यहां बढत मिलती दिख रही है, असली नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे।