पाक और अफगानिस्तान सेना में हुई भिड़ंत, पाक सेना ने की गोलीबारी

Pak

पाक ने अफगानिस्तान सरकार के विरोध के बावजूद 2600 किमी की सीमा के अधिकांश हिस्से पर घेराबंदी कर ली है।

New Delhi, Dec 23 : पाकिस्तान शुरु से ही अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन करता आया है, लेकिन अब वही उसे आंख दिखाने लगा है, तालिबानी सैनिकों ने पाक सेना को दोनों देशों की बीच सीमा पर सुरक्षा बाड़ा बनाने से रोक दिया है, अफगान अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है, खास बात ये है कि दोनों देशों के बीच सीमा पर ये विवाद तब सामने आया है, जब दुनियाभर के इस्लामिक देश अफगानिस्तान की मानवीय आपदा पर चर्चा के लिये इस्लामाबाद में जमा हुए थे।

कुछ इलाकों में कर ली है घेराबंदी
पाक ने अफगानिस्तान सरकार के विरोध के बावजूद 2600 किमी की सीमा के अधिकांश हिस्से पर घेराबंदी कर ली है, जिस क्षेत्र में पाक ने घेराबंदी की है, imran Khan (1) वहां पहले भी ब्रिटिश काल के सीमांकन को भी चुनौती दी गई थी, ये घेराबंदी परिवारों तथा जनजातियों को दोनों ओर विभाजित करती है।

क्या बोला अफगान रक्षा मंत्रालय
अफगान रक्षा मंत्रालय की ओर से इस सीमा पर घेराबंदी को गैर-कानूनी करार दिया गया है, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने कहा कि तालिबान सैनिकों ने पाक सेना को पूर्वी प्रांत नंगरहार में एक अवैध सीमा घेराबंदी लगाने से रोक दिया है, घटना रविवार की है, उन्होने ये भी कहा कि सीमा पर विवाद की घटना को तवज्जो नहीं दी, कि अब सबकुछ सामान्य है, वहीं पाक सेना से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर शेयर किये गये एक वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबान सैनिकों ने पाकिस्तानी सैनिकों से कंटीले तारों के बंडल जब्त कर लिये हैं, वीडियो में एक वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा चौकियों पर तैनात पाक सैनिकों को चेतावनी दे रहा है, कि वो दोबारा बॉर्डर पर बाड़ा लगाने की कोशिश ना करें, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो देखा जा सकता है, कि तालिबान के प्रांतीय खुफिया प्रमुख ने पाक सेना से एक सीमा चौकी पर कब्जा कर लिया है, हालांकि इन वीडियोज की पुष्टि नहीं की जा रही है, तालिबन का प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि वो घटना की जांच कर रहे हैं।

तालिबानी और पाक सेना आमने-सामने
तालिबान के दो अधिकारियों ने नाम ना लिखने की शर्त पर पाक न्यूज वेबसाइट डॉन को बताया कि तालिबान और पाक सेना सीमा की घटना को लेकर आमने-सामने आ गई थी, स्थिति तनावपूर्ण थी, उन्होने कहा कि घटना के बाद बुधवार को पाक की ओर से अफगानिस्तान के सीमांत प्रांत कुनार में गोलीबारी की गई, हालांकि ये स्पष्ट नहीं है, कि पाक की ओर से गोलीबारी सीमा-विवाद को लेकर की गई या किसी अन्य कारण से, अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के बाद अफगान सैन्य हेलीकॉप्टर कुनार प्रांत में गश्त लगा रहे हैं।