टैक्स-जुर्माने के पैसे काटो और बाकी दे दो, पीयूष जैन ने कोर्ट से कही ऐसी बात

piyush jain2 (1)

डीजीजीआई के विशेष लोक अभियोजक यानी वकील अमरीश टंडन ने बुधवार को कोर्ट को सूचित किया, कि पीयूष जैन ने कबूल किया है कि उसने टैक्स की चोरी की है।

New Delhi, Dec 30 : यूपी के इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने छापेमारी के दौरान जब्त किये गये अपने रुपयों की मांग की है, करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गये पीयूष जैन ने जब्त खजाने की मांग के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, उसने कोर्ट से टैक्स तथा जुर्माने की 52 करोड़ रुपये काटकर बाकी बचे पैसे वापस करने की मांग की है, पीयूष जैन ने जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय से कहा कि उसके परिसर से जब्त की गई बड़ी मात्रा में नकदी टैक्स तथा जुर्माना काटकर वापस कर दी जाए, जैन को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोर्ट को सूचित किया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार डीजीजीआई के विशेष लोक अभियोजक यानी वकील अमरीश टंडन ने बुधवार को कोर्ट को सूचित किया, कि पीयूष जैन ने कबूल किया है कि उसने टैक्स की चोरी की है, उसके ऊपर टैक्स चोरी तथा पेनल्टी समेत 52 करोड़ रुपये का टैक्स बनता है, वहीं पीयूष जैन के वकील ने कोर्ट से कहा कि वो डीजीजीआई को निर्देश दें, कि जैन पर बकाया 52 करोड़ रुपये जुर्माने के रुप में काट लें, फिर बाकी रकम वापस कर दें।

टैक्स चोरी का पैसा
हालांकि इसके जवाब में डीजीजीआई के वकील ने कहा कि पीयूष जैन के घरों से जो पैसा बरामद किया गया है, वो टैक्स चोरी के हैं, इसलिये इसे वापस नहीं किया जाएगा, विशेष लोक अभियोजक अमरीश टंडन ने आगे कहा कि अगर पीयूष जैन अतिरिक्त 52 करोड़ रुपये जुर्माना देना चाहते हैं, तो डीजीजीआई इसे स्वीकार करेगा।

बैंक में जमा
टंडन ने कोर्ट को बताया कि कानपुर में पीयूष जैन के आवास से बरामद 177 करोड़ रुपये एसबीआई में जमा कर दिये गये हैं, वो भारत सरकार के पास रहेगा, आपको बता दें कि कानपुर और कन्नौज में पीयूष से जुड़े कई परिसरों में छापेमारी के दौरान 196 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम, 23 किलो सोना तथा 6 करोड़ रुपये का चंदन का तेल जब्त किया गया है।