नरेन्द्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन काफी पीछे

pm modi

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी ग्लोबल रेटिंग सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में शीर्ष पर हैं।

New Delhi, Jan 21 : पीएम मोदी का डंका भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है, उनकी लोकप्रियता दिनों-दिन बढती ही जा रही है, अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी ग्लोबल रेटिंग सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में शीर्ष पर हैं, सर्वे में नरेन्द्र मोदी को सबसे ज्यादा 71 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है।

बाइडेन काफी पीछे
वहीं मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 66 फीसदी रेटिंग के साथ दूसरे तथा इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 60 फीसदी रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं, विश्व के 13 नेताओं की लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 43 फीसदी रेटिंग के साथ 6ठें स्थान पर हैं, बाइडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो भी 43 फीसदी तथा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 41 फीसदी पर हैं।

मोदी सबसे आगे
आपको बता दें कि नवंबर 2021 में भी पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे आगे थे, Narendra Modi मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में नेताओं की रेटिंग पर नजर रख रहा है।

क्या कहा
मॉर्निंग कंसल्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, नवीनतम आंकड़ा 13 से 19 जनवरी 2022 तक एकत्र किये गये आंकड़ों पर आधारित है, अनुमोदन रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों की 7 दिवसीय चलती औसत पर आधारित होती है, जिसमें नमूना आकार अलग-अलग होते हैं।