पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने जमकर की योगी की तारीफ, सोचा ना था

Modi yogi1

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों के लिये विकास वहीं तक सीमित था, जहां उनका परिवार था।

New Delhi, Nov 16 : पीएम मोदी ने यूपी के सुल्तानपुर में 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया, इसके बाद एक फिल्म भी दिखाई गई, इससे पहले अपने संबोधन में सीएम योगी ने जय हिंद और जय-जय श्रीराम का नारा लगाया, उद्घाटन समारोह के बाद पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया, इस दौरान उन्होने बीजेपी नेता तथा सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी का भी शुक्रिया अदा किया, पीएम ने कहा कि 3-4 साल पहले जहां कुछ नहीं था, वहां मैंने नहीं सोचा था कि कभी विमान से उतरुंगा, यूपी के विकास के लिये सीएम योगी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें कर्मयोगी बताया, उन्होने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए परिवारवाद को बढावा देने का आरोप लगाया।

सिर्फ परिवार तक सीमित था विकास
पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों के लिये विकास वहीं तक सीमित था, जहां उनका परिवार था, लेकिन अब की सरकार के लिये पूर्वांचल भी उतना ही जरुरी है, इस एक्सप्रेस वे से पूर्वांचल के साथ बिहार को भी लाभ होगा, इस एक्सप्रेस वे की खासियत ये है कि एक्सप्रेस वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा, जिनमें विकास की असीम संभावना है, इस पर योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने भले ही 22 करोड़ हजार रुपये से ज्यादा खर्च किये हों, लेकिन भविष्य में ये एक्सप्रेस वे हजारों करोड़ रुपये के निवेश यहां लाने में मदद करेगा।

अखिलेश पर निशाना
मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को किस बात की सजा दी जा रही है, इसलिये 2014 में जब आप लोगों ने मुझे यूपी की सेवा का मौका दिया, तो मैंने यहां के सांसद के नाते, प्रधानसेवक के नाते, जो मेरा कर्तव्य बनता था, उनकी बारिकियों में गया, गरीबों को पक्के मकान मिले, महिलाओं को शौच के लिये खुले में ना जाना पड़े, घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किये जाने जरुरी थे, cm-yogi-adityanath लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है कि तब यूपी में जो सरकार थी, उसने मेरा साथ नहीं दिया, इतना ही नहीं मेरे साथ खड़े होने पर भी उन्हें वोट बैंक के नाराज होने का डर लगता था, हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करके वो खो जाते थे, उन्हें इतनी शर्म आती थी, क्योंकि काम का हिसाब देने के लिये उनके पास कुछ था ही नहीं।

यूपी में हर तबके के लिये हो रहा विकास
मोदी ने कहा कौन भूल सकता है कानून व्यवस्था और मेडिकल की यूपी में क्या स्थिति थी, यहां सड़कों पर राहत नहीं होती थी, राहजनी होती थी, अब राहजनी करने वाले जेल में हैं, बीते साढे चार सालों में यूपी में चाहे पूरब हो या पश्चिम, हजारों गांवों को नई सड़कों से जोड़ा गया है, हजारों किमी नई सडकें बनाई गई है, अब आप सभी के सहयोग से यूपी सरकार की सक्रिय भागीदारी से यूपी के विकास का सपना साकार हो रहा है, आप यूपी में नये मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, एम्स बन रहे हैं, आधुनिक शिक्षा संस्थान बन रहे हैं, कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण किया, आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला, इस एक्सप्रेस वे का लाभ गरीब और मिडिल क्लास दोनों को होगा।

(तस्वीर सौजन्य- एएनआई)