इस बार साफा नहीं खास टोपी में नजर आये पीएम मोदी, गले में स्टॉल, चुनाव से जोड़ रहे लोग

Modi

इस खास मौके पर पीएम मोदी का खास अंदाज नजर आया, इस बार पीएम के सिर पर साफा नहीं बल्कि एक खास टोपी दिखाई दी।

New Delhi, Jan 26 : देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, ये दिन हमारे मान, सम्मान और शहीदों के त्याग और प्रेम का प्रतीक है, इस पावन दिवस पर पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, जहां उन्होने भारत मां की रक्षा करते हुए अलग-अलग युद्धों तथा ऑपरेशंस में शहीद हुए करीब 26 हजार जवानों को श्रद्धांजलि दी, उसके बाद उन्होने विजिटर बुक में साइन किया।

आईएमए उत्तराखंड की टोपी
इस खास मौके पर पीएम मोदी का खास अंदाज नजर आया, इस बार पीएम के सिर पर साफा नहीं बल्कि एक खास टोपी दिखाई दी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, दरअसल पीएम मोदी ने जो टोपी आज पहनी है, वो कोई आम नहीं बल्कि स्पेशल टोपी है, जो कि आईएमए उत्तराखंड की टोपी है, जिस पर ब्रह्मकमल का फूल बना है, ये उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है।

मणिपुर का स्टॉल
पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस पहाड़ी टोपी के साथ ही मणिपुर का स्टॉल भी पहना है, आपको बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें उत्तराखंड और मणिपुर भी शामिल है। जब पीएम मोदी केदारनाथ दर्शन करने गये थे, तो उन्होने वहां पर ब्रह्मकमल ही अर्पित किये थे।

शहीदों को सम्मान
पीएम मोदी ने ये खास टोपी उन शहीदों को सम्मान देने के लिये पहनी है, जिन्होने अपने देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर कर दी, ये टोपी उन लोगों को मान देने के लिये पहनी, जो सर्दी, गर्मी, बरसात की परवाह किये बिना सीमा पर हमारी रक्षा के लिये खड़े हैं।