3 डिप्टी सीएम, 4 दर्जन मंत्री, योगी सरकार में किस-किस को मिलेगी जगह, देखिये संभावित लिस्ट

cm yogi

योगी सरकार का गठन मिशन 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा, महिला, दलित तथा ओबीसी चेहरों पर जोर रहेगा, इसके अलावा साफ सुफरी छवि को भी ध्यान में रखा जाएगा।

New Delhi, Mar 14 : योगी कैबिनेट को लेकर माथा-पच्ची जारी है, इसमें शामिल होने वाले संभावित नाम सामने आने लगे हैं, इस बार यूपी में तीन डिप्टी सीएम बनाये जा सकते हैं, करीब 4 दर्ज मंत्री (कैबिनेट, स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री) को शपथ दिलाई जा सकती है, इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कद भी बढेगा, साथ ही सुरेश खन्ना को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

मिशन 2024
रिपोर्ट के अनुसार योगी सरकार का गठन मिशन 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा, महिला, दलित तथा ओबीसी चेहरों पर जोर रहेगा, इसके अलावा साफ सुफरी छवि को भी ध्यान में रखा जाएगा, yogi amit shah संभावित नामों में केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम शामिल है, डिप्टी सीएम मौर्य सिराथू सीट से चुनाव हार गये हैं, बावजूद इसके उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

संभावित नाम
केशव प्रसाद मौर्य
दिनेश शर्मा
स्वतंत्र देव सिंह
ब्रजेश पाठक
जय प्रताप सिंह- ठाकुर
गोपाल टंडन
सिद्धार्थ नाथ सिंह
श्रीकांत शर्मा
सूर्य प्रताप शाही
बिपिन शर्मा – लोधी
संदीप सिंह – लोधी
धर्मपाल लोधी
भूपेन्द्र चौधरी- जाट
असीम अरुण – जाटव
राजेश्वर सिंह – ठाकुर
रमापति शास्त्री – दलित
सतीश महाना
आशीष पटेल – अपना दल
संजय निषाद – निषाद पार्टी
मोहसिन रजा
संभावित नये चेहरे- जातिवार
गुर्जर- तेजपाल नागर, वीरेन्द्र सिंह
जाट- लक्ष्मी नारायण, राजेश चौधरी, योगेश धामा
जाटव – बेबी रानी मौर्य, असीम अरुण, जीएस धर्मेश
ठाकुर- दयाशंकर सिंह, कुंवर ब्रजेश सिंह, अदिति सिंह

योगी सीएम के रुप में फिर से कब शपथ लेंगे, इसकी तारीख अभी तय नहीं है, कहा जा रहा है कि होली के बाद बड़े स्तर पर शपथग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है, यूपी चुनाव में बीजेपी ने 273 सीटें हासिल की, Yogi वहीं सपा गठबंधन ने 125 सीटों पर जीत हासिल की, मायावती की पार्टी सिर्फ 1 सीट हासिल कर सकी, इसके अलावा कांग्रेस को 2 सीटें मिली है, अन्य के खाते में भी दो सीटें गई है।