सक्रिय राजनीति में वापसी पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, अर्णब गोस्वामी से कही बड़ी बात!

PK arnab

अर्णब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से बंगाल में टीएमसी की जीत का दावा किया, साथ ही उन्होने एक बार फिर से राजनीति में आने के संकेत दिये हैं।

New Delhi, Apr 11 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच टीएमसी प्रमुख और प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें पीके ने राजनीति में फिर से आने की बात कही है, बंगाल चुनाव में पीके की टीम आईपैक ममता बनर्जी के लिये काम कर रही है।

जीत का दावा
अर्णब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से बंगाल में टीएमसी की जीत का दावा किया, साथ ही उन्होने एक बार फिर से राजनीति में आने के संकेत दिये हैं, पीके ने कहा, मैं एक बार फिर से राजनेता के रुप में वापसी करुंगा, मैं अक बार फिर से ट्राई करुंगा, मैं हमेशा के लिये राजनीतिक रणनीतिकार नहीं रह सकता, पीके ने कहा कि मैं राजनीति में आया, लेकिन मैं अपने पहले प्रयास में विफल रहा, मैंने सबक सीख लिया है और मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं वापस आऊंगा, शायद बेहतर तरीके से तैयार होकर वापस आउंगा।

ये सिर्फ एक विराम
प्रशांत किशोर ने कहा, ये सिर्फ एक विराम है, मैं एक राजनेता के रुप में वापस आउंगा, मैं जिंदगी भर के लिये एक राजनीतिक रणनीतिकार नहीं रहूंगा, prashant kishor मैं हारने से नहीं डरता, पीके ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी की जीत पर भरोसा जताया है, पीके ने कहा कि जब आप गंभीरता से चुनाव लड़ रहे होते हैं, तो मीडिया कहता है कि आप घबराये हुए हैं, यदि हम गंभीरता से नहीं लड़ रहे हैं, तो आप कह रहे हैं कि हमने हार मान ली है, विपक्ष के पास लड़ने के लिये कोई नहीं है, सिर्फ बीजेपी ही है, जो लड़ रही है।

दूसरी सीट से नहीं उतरेगी ममता
ये पूछे जाने पर कि क्या टीएमसी ममता बनर्जी को दूसरी सीट से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है, किशोर ने कहा कि सवाल ही नहीं उठता, उन्होने भविष्यवाणी की, ममता नंदीग्राम से जीत रही है, और आसानी से जीत रही है, बीजेपी के शुभेन्दु अधिकारी से मिली टक्कर को खारिज करते हुए उन्होने कहा वो नंदीग्राम में जिससे लड़ रही है, वो ममता के लिये लगभग केकवॉक है।