IPL 2022- पंजाब किंग्स को मिला नया कप्तान! शिखर धवन को पछाड़ इस खिलाड़ी ने हासिल की कुर्सी

मयंक अग्रवाल ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, वो 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं, 2021 में उन्होने 12 मैचों में 441 रन बनाये, 4 अर्धशतक लगाया।

New Delhi, Feb 24 : मयंक अग्रवाल ने पिछले दो सीजन में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, वो और केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिये ओपनिंग करते थे, दोनों अच्छे दोस्त भी हैं, हालांकि राहुल अब फ्रेंचाइजी से अलग हो चुके हैं, वो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बन चुके हैं, वहीं अब तक पंजाब ने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन जानकारी के अनुसार मयंक को टीम नया कप्तान बनाने जा रही है, पिछले दिनों हुए मेगा ऑक्शन में टीम ने शिखर धवन को खरीदा था, ऐसे में उन्हें नया कप्तान बनाने की चर्चा थी।

शानदार प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, वो 800 से ज्यादा रन बना चुके हैं, 2021 में उन्होने 12 मैचों में 441 रन बनाये, 4 अर्धशतक लगाया, स्ट्राइक रेट 140 का रहा, वहीं 2020 में उन्होने 11 मैचों में 424 रन बनाये, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है, स्ट्राइक रेट 156 का था, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पंजाब मयंक अग्रवाल को टीम का नया कप्तान बनाने जा रही है, इस हफ्ते के अंत तक इसकी घोषणा की जा सकती है, इससे पहले केकेआर ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया था।

मयंक को किया था रिटेन
पंजाब किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन से पहले मयंक अग्रवाल के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी रीटेन किया था, टीम ने ऑक्शन में धवन के अलावा कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टोस, और लियाम लिविंगस्टोन को भी भारी-भरकम राशि देकर खरीदा था, मयंक का प्रदर्शन ओवरऑल टी-20 में अच्छा रहा है, वो 159 पारियों में 26 के औसत से 3917 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है, स्ट्राइक रेट 135 का है, इसके अलावा वो टीम इंडिया की ओर से 19 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं, टेस्ट में वो दोहरा शतक और फर्स्ट क्लास तिहरा शतक भी लगा चुके हैं।

पहला खिताब का इंतजार
पंजाब किंग्स की टीम को अब तक अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है, ऐसे में मयंक टीम के प्रदर्शन में सुधार लाना चाहेंगे, कोच अनिल कुंबले पर भी दबाव होगा, अब सिर्फ आरसीबी के कप्तान का नाम आना बाकी है, पिछले सीजन के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, साउथ दक्षिण के फाफ डुप्लेसी को टीम का नया कप्तान बनाये जाने की चर्चा है, हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।