धोनी पर जमकर बरसे थे राहुल द्रविड़, माही को लगने लगा था डर, सहवाग ने सुनाया किस्सा!

dhoni dravid

सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए एक घटना का जिक्र किया, उन्होने पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से कहा, मैंने राहुल द्रविड़ को गुस्से में देखा है।

New Delhi, Apr 11 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को गुस्सा करते कम ही लोगों ने देखा है, उन्हें सबसे शांत खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने खुलासा किया है कि एक बार द्रविड़ के गुस्से का शिकार टीम इंडिया को दो विश्वकप दिलाने वाले कप्तान धोनी हो गये थे, दरअसल द्रविड़ हाल ही में एक विज्ञापन में नजर आये, जिसमें वो सड़क पर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं, इसी पर वीरु ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया दी।

मैंने राहुल भाई को गुस्से में देखा है
सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए एक घटना का जिक्र किया, उन्होने पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से कहा, मैंने राहुल द्रविड़ को गुस्से में देखा है, Dhoni जब हम पाक में थे और धोनी नये-नये आये थे, धोनी ने एक शॉट खेला, और प्वाइंट पर पकड़े गये, इस पर द्रविड़ धोनी से काफी नाराज थे, उन्होने कहा था कि क्या इस तरह से तुम खेलते हो, तुम्हें खेल खत्म करना चाहिये, मै भी हाफ गया था, क्योंकि इतनी अंग्रेजी उन्होने फटाफट बोल दी, मुझे आधी बात समझ में नहीं आई।

संभल गये धोनी
वीरु ने इसके आगे बताया कि जब धोनी अगली बार बल्लेबाजी करने आये, तो मैं देख रहा था, कि वो ज्यादा शॉट नहीं मार रहे थे, मैंने जाकर उससे पूछा कि क्या गलत था, उसने कहा कि वो कप्तान से दोबारा गालियां नहीं खाना चाहते हैं, माही ने कहा कि मैं शांति मैच खत्म करुंगा और वापस जाऊंगा, आशीष ने कहा कि दुनिया का कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसे गुस्सा नहीं आता है, कुछ खिलाड़ी ज्यादा दिखाते हैं और माही कंट्रोल ज्यादा करते हैं।

धोनी को भी गुस्सा आता है
आशीष नेहरा ने कहा ऐसा नहीं है कि धोनी को गुस्सा नहीं आता है, वो कभी-कभी पास आकर सुनाते हैं, मैदान पर सभी मैच जीतने की कोशिश करते हैं, वो गुस्सा करते हैं लेकिन दिखाते नहीं है, वो ज्यादा मजाक नहीं करते हैं, युवराज और हरभजन की तरह वो ज्यादा मजाक नहीं करते हैं, अपने कमरे में वो वीडियो, लूडो और कैरम खेलते रहते हैं, आशीष नेहरा टीम इंडिया के अलावा सीएसके में भी धोनी के साथ खेल चुके हैं।