लता दीदी के अंतिम संस्कार से पहले रोते हुए वापस लौटे राहुल वैद्य, कहा नहीं देख सकता था, वीडियो

lata rahul

राहुल वैद्य ने कहा, जब उन्होने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए देखना मुश्किल पल था, ये असामान्य फीलिंग थी, मेरा गला भर आया था।

New Delhi, Feb 09 : भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में एक सूनापन आ जाएगा, उसे कभी नहीं भरा जा सकता, सिंगर राहुल वैद्य भी लता दीदी के निधन से काफी दुखी हैं, राहुल शिवाजी पार्क में लता दीदी को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे, लेकिन चिता जलने से पहले ही वो वहां से चले गये।

आखिरी विदाई
इसका खुलासा खुद राहुल वैद्य ने किया है, वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें लता दीदी के अंतिम दर्शन का मौका मिला, राहुल ने कहा, lata mangeshkar (3) जब मैंने देखा लता दीदी की चिता को आग देने से पहले उनके पार्थिव शरीर से तिरंगा आखिरी बार के लिये उठाया जा रहा है, हे भगवान, मैं अपने इमोशंस को बयां नहीं कर सकता, मुझे दिल में काफी भारी महसूस हो रहा था, मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे, ये बताते हुए राहुल का गला भर आया।

भावुक हो गये राहुल
राहुल वैद्य ने कहा, जब उन्होने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए देखना मुश्किल पल था, ये असामान्य फीलिंग थी, मेरा गला भर आया था, सच कहूं, तो चिता को आग देने से पहले मैं वहां से चला आया था, क्योंकि मैं उन चीजों को देख नहीं पा रहा था, मैं झुका, उन्हें श्रद्धांजलि दी, लेकिन आग लगाने से पहले चला गया, वहां कई लोग थे, जो उनकी आखिरी झलक पाना चाहते थे, हमने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वो दिन आएगा, जब लता दीदी हमारे बीच नहीं रहेगी।

6 फरवरी को निधन
राहुल वैद्य ने 2013 में लता मंगेशकर का इंटरव्यू लिया था, राहुल की कई बार लता दीदी से फोन पर बात हुई थी, लता दीदी का 6 फरवरी को मल्टीपल ऑर्गल फेलियर की वजह से निधन हुआ था, 8 जनवरी को कोरोना होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वो वापस घर नहीं लौट सकी।

https://www.instagram.com/p/CZoTi-Vj2dd/