गया में उग्र हुआ छात्रों का प्रदर्शन, पथराव के बाद ट्रेन की बोगी में लगाई आग

Rail

गया रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने के बाद उत्पात कर रहे छात्रों ने करीमगंज के पास पहले से खड़ी ट्रेन को अपना निशाना बनाया, देखते ही देखते कुछ उपद्रवियों ने एक बोगी को आग के हवाले कर दिया।

New Delhi, Jan 26 : इस समय की बड़ी खबर बिहार के गया से है, जहां रेलवे परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इस क्रम में बुधवार को हजारों की संख्या में गया जंक्शन पर पहुंचे छात्रों ने जमकर उपद्रव मचाया है, उपद्रवी छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करने के बाद कई जगहों पर तोड़-फोड़ के साथ ही एक ट्रेन की बोगी में भी आग लगा दी।

ट्रेन को निशाना बनाया
गया रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने के बाद उत्पात कर रहे छात्रों ने करीमगंज के पास पहले से खड़ी ट्रेन को अपना निशाना बनाया, देखते ही देखते कुछ उपद्रवियों ने एक बोगी को आग के हवाले कर दिया, जिससे ट्रेन की बोगी धू-धूकर जल गई, मामले की संगीनता को देखते हुए जिला पुलिस तथा रेलवे पुलिस ने कमान संभाल ली है।

धांधली का आरोप
आपको बता दें कि छात्र आरआरबी, एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं, वो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस द्वारा उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिये आंसू गैस छोड़े जा रहे हैं, साथ ही पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा है, फिलहाल स्थित को कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है।

पूरे बिहार में प्रदर्शन
इससे पहले मंगलवार को भी आरा, नवादा, मोतिहारी, सीतामढी समेत कई शहरों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ, भारतीय रेल के आरआरबी, एनटीपीसी रिजल्ट में एअनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्र विरोध-प्रदशन कर रहे हैं, rrb ntpc (1) हालांकि छात्रों की नाराजगी को देखते हुए मंत्रालय ने आगे की एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर फिलहाल रोक लगाने की घोषणा की है, रेल मंत्रालय ने छात्रों से उनकी समस्याओं को जानने के साथ उनके सुझाव भी मांगे हैं, इसके लिये बकायदा एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है, जिसके जरिये वो अपनी बात रेलवे की हाईपावर कमेटी के समक्ष रख पाएंगे।