टूटा शिखर धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, राज ने रचा इतिहास, टीम इंडिया 326 रनों से जीती

Raj Bawa

राज बावा ने 162 रनों की नाबाद पारी के दौरान 108 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 8 छक्के लगाये।

New Delhi, Jan 23 : आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया के बल्लेबाज राज बावा ने इतिहास रच दिया है, उनकी शानदार पारी की बदौलत ना सिर्फ टीम इंडिया ने युगांडा के खिलाफ 326 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है, बल्कि शिखर धवन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है, अब नया रिकॉर्ड राज बावा के नाम दर्ज हो गया है।

भारतीय बल्लेबाजों का तहलका
इस मुकाबले में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंग्रिश रघुवंशी (144 रन) और राज बावा (नाबाद 162) की शानदार शतकीय पारियों तथा दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 206 रन की साझेदारी से टीम इंडिया ने शनिवार को अंडर-19 विश्वकप के ग्रुप बी में अपने आखिरी मैच में युगांडा के खिलाफ 5 विकेट पर 405 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इन खिलाड़ियों का जलवा
पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी टीम इंडिया के लिये सलामी बल्लेबाज अंग्रिश रघुवंशी ने 120 गेंदों में 22 चौके और 4 छक्के की मदद से 144 रनों की पारी खेली, हरनूर सिंह (15) तथा निशांत संधू (15) का विकेट गंवाने के बाद राज बावा ने उनका भरपूर साथ दिया, वो 162 रन बनाकर नाबाद लौटे।

शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा
राज बावा ने 162 रनों की नाबाद पारी के दौरान 108 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 8 छक्के लगाये, राज अब अंडर-19 विश्वकप के इतिहास में भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गये हैं, इसके साथ ही शिखर धवन का रिकॉर्ड टूट गया, जो उन्होने 2004 में बनाया था,  गब्बर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ढाका में 155 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन राज बावा उनसे भी आगे निकल गये। राज बावा की ये पारी अंडर-19 विश्वकप में 8वां सबसे बड़ा निजी स्कोर है, जिसमें श्रीलंका के हसिथा बोयगोडा टॉप पर हैं, जिन्होने केन्या के खिलाफ 191 रनों की पारी खेली थी।

https://twitter.com/BCCI/status/1484933319771168770