बीजेपी के लिये बाहुबल दिखाएंगे राजा भैया, दिये बड़े संकेत, अखिलेश से दूरी

akhilesh raja

कुंडा सीट से 6 बार के विधायक राजा भैया ने स्पष्ट कहा, समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे, ये उनके आचरण और भाषा से स्पष्ट हैं, हम बीजेपी को अपना समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं।

New Delhi, Jan 02 : प्रतापगढ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ऐलान किया है, कि आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी जनसत्ता दल 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, इसके साथ ही राजा भैया ने कहा कि जरुरत पड़ने पर बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते हैं, लेकिन अखिलेश यादव की पार्टी के साथ वो नहीं जाएंगे।

क्या कहा
दैनिक भास्कर को दिये इंटरव्यू के अनुसार जब राजा भैया से सवाल पूछा गया कि वो आगामी चुनाव में किस दल के साथ जाएंगे, तो इस पर राजा भैया ने कहा Raja bhaiya कुंडा की जनता ने लगातार 6 बार मुझे विधायक बनाकर विधानसभा भेजा है, चुनाव में गठबंधन होगा या नहीं, ये अलग बात है, लेकिन इतना जरुर तय है कि हम 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

सपा को समर्थन नहीं देंगे
कुंडा सीट से 6 बार के विधायक राजा भैया ने स्पष्ट कहा, समाजवादी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे, ये उनके आचरण और भाषा से स्पष्ट हैं, हम बीजेपी को अपना समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं, वहीं चुनाव में मुद्दों से जुड़े एक सवाल पर उन्होने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा देश की आजादी से चला आ रहा है, जब तक दुनिया रहेगी, तब तक ये मुद्दा चलता रहेगा।

राम मंदिर के नाम पर वोट
बीजेपी द्वारा राम मंदिर के नाम पर वोट मांगने के मुद्दे पर जब राजा भैया से सवाल किया गया, तो उन्होने कहा एक विदेशी आक्रांता ने राम मंदिर ध्वस्त कर मस्जिद बनवा दी थी, आज हम लोकतंत्र में जी रहे हैं और देश की सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक मंदिर का निर्माण हो रहा है, इससे किसी को दिक्कत नहीं है, राजा भैया ने कहा कि कोई कुंठित है और उसका काम सिर्फ हर बात में कमी निकालना ही है, तो वो वही करेगा, उन्होने कहा श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण में हर उस शख्स का योगदान है, जो मंदिर बनने के पक्ष में है, उन्होने ये भी कहा, अन्य धर्म में पैगंबर आये, संदेश वाहक आये, लेकिन श्रीराम और श्रीकृष्ण हिंदू धर्म में साक्षात ब्रह्म के रुप में अवतरित हुए।