योगी और बीजेपी की प्रचंड जीत पर राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया, कही ऐसी बात

tikait (1)

राकेश टिकैत ने पश्चिमी यूपी में बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिलने के सवाल पर कहा कि वोट लेने के कई तरीके होते हैं, पंजाब तथा यूपी में विकास कार्य नहीं हुआ है, वोटों का नहीं पता चल पाता है कि वोट किसके खाते में जा रहा है।

New Delhi, Mar 10 : यूपी चुनाव 2022 के परिणाम धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं, यूपी चुनाव में बीजेपी को जबरदस्त सीटें मिली है, दोपहर 3 बजे तक पार्टी ने 270 का आंकड़ा पार कर रखा था, वहीं चुनाव परिणाम पर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हम लोग अपना काम कर रहे हैं, कोई ना कोई चुनाव जीतता है, हमारा आंदोलन कमजोर नहीं हुआ है, हमारा आंदोलन सफल रहा है।

क्या कहा
राकेश टिकैत ने पश्चिमी यूपी में बीजेपी को जबरदस्त समर्थन मिलने के सवाल पर कहा कि वोट लेने के कई तरीके होते हैं, पंजाब तथा यूपी में विकास कार्य नहीं हुआ है, वोटों का नहीं पता चल पाता है कि वोट किसके खाते में जा रहा है, वोटिंग के समय किसके दिमाग में क्या चल रहा है, ये कोई नहीं जानता, हमारा आंदोलन तो सफल रहा।

आंदोलन में किसान हमारे साथ
किसानों के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि भले ही किसानों ने बीजेपी को वोट किया हो, लेकिन किसान आंदोलन में हमारे साथ हैं, आंदोलन के दौरान किसान आगे भी हमारे साथ रहेंगे, सरकार किसी की भी हो, अगर नीतियां गलत है, तो हम आगे भी आंदोलन करेंगे।

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
आपको बता दें कि राकेश टिकैत ने यूपी चुनाव से पहले किसान बिल समेत किसानों के अन्य मुद्दों को लेकर यूपी में विरोध प्रदर्शन किया था, उन्होने किसानों को सरकार की नीतियों और कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के लिये उकसाया भी था, rakesh tikait5 इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी को किसानों के मुद्दे को लेकर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, आपको बता दें कि राकेश टिकैत के आंदोलन के दौरान सपा तथा रालोद के कई नेता उनके साथ मौजूद रहे।