यूपी चुनाव में कैम्पेन करेगी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, इस पार्टी से जुड़ी

rani chatarjee

कैम्पेन से जुड़ने पर रानी चटर्जी ने कहा, मैं खुद को इस मामले में बहुत लकी मानती हूं, मुझे इस लायक समझा गया।

New Delhi, Jan 27 : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ रानी चटर्जी की तस्वीर देखकर लोग यही कयास लगा रहे हैं कि रानी को अब कांग्रेस की ओर से टिकट मिला है, हालांकि रानी चटर्जी ने एक वेबसाइट से बात करते हुए सफाई देते हुए कही, कि फिलहाल वो चुनाव नहीं लड़ रही, अभी तो उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

रानी ने क्या कहा
अपने पोस्ट पर सफाई देते हुए रानी चटर्जी ने कहा, मैं यूपी में कांग्रेस के लिये कैम्पेन कर रही हूं, तो फैंस को क्लियर कर दूं, कि अभी चुनाव नहीं लड़ रही हूं, मौका मिलेगा तो चुनाव भी लड़ूंगी, हालांकि इसकी शुरुआत मैंने कर दी है, प्रियंका गांधी की इस मुहिम पर रानी ने कहा, प्रियंका जी ने जो महिलाओं के लिये मुहिम निकाली है, इसने मुझे काफी प्रभावित किया है, इसमें 8 लाख महिलाओं को नौकरी देने का वादा है, मैं ये जानती हूं, कि यूपी की महिलाओं को सपोर्ट की बहुत जरुरत है, वहां की लड़कियां बहुत प्रतिभाशाली है, उन्हें घर से बाहर निकालकर मौका देने की जरुरत है, मैं इस मुहिम में एक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इसका कैम्पेन करुंगी।

प्रियंका जी के ऑफिस से फोन आया
कैम्पेन से जुड़ने पर रानी चटर्जी ने कहा, मैं खुद को इस मामले में बहुत लकी मानती हूं, मुझे इस लायक समझा गया, मुझे प्रियंका जी के ऑफिस से फोन आया, इस मुहिम के बारे में बताया गया, साथ ही पूछा गया कि क्या आप साथ देना चाहेंगी, मैंने तुरंत हामी भर दी।

नारी शक्ति को सपोर्ट
रानी ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो कभी भी किसी पार्टी के लिये मेरा राजनीतिक झुकाव नहीं रहा है, मैं हमेशा से नारी शक्ति के सपोर्ट में रही हूं, अगर मुझे सोसाइटी के लिये कुछ करने का मौका मिल रहा है, तो मैं उसे कैसे मना कर सकती हूं, एक नागरिक के तौर पर हम देख ही देख रहे हैं कि जनता इस समय क्या झेल रही है, मुझे नजर आ रहा है, इसलिये जनता के लिये कुछ करने का मौका मिला, तो मैं आगे आ गई।