IPL के सबसे किफायती गेंदबाज ने क्यों तोड़ा अपनी टीम से 5 साल पुराना नाता?, ये है वजह

rashid Khan

सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती टीम है, जिसके लिये राशिद ने अब तक आईपीएल खेले हैं, ये रिश्ता 2017 में शुरु हुआ और 5 साल चला।

New Delhi, Dec 01 : आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले आठों फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, इसके साथ ही लेग स्पिनर राशिद खान और सनराइजर्स हैदराबाद का 5 साल पुराना रिश्ता टूट गया है, क्योंकि हैदराबाद की टीम ने राशिद खान को रिलीज कर दिया है, राशिद ने 2017 में आईपीएल डेब्यू किया था, तब से वो लगातार इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे, राशिद के हैदराबाद टीम से अलग होने को लेकर खबरें सामने आ रही है कि उन्होने ही फ्रेंचाइजी से पैसों की मांग पूरी नहीं होने के कारण टीम छोड़ने का फैसला लिया है।

5 साल का रिश्ता
सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती टीम है, जिसके लिये राशिद ने अब तक आईपीएल खेले हैं, ये रिश्ता 2017 में शुरु हुआ और 5 साल चला, तो फिर क्यों अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले इस क्रिकेटर ने फ्रेंचाइजी छोड़ दी, जिसने 5 साल में सैलरी के तौर पर उसे 40 करोड़ रुपये दिये, 2017 में राशिद की सैलरी 4 करोड़ थी, 2018 में फ्रेंचाइजी ने उसे बढाकर 9 करोड़ कर दिया, इस साल तक उन्हें इतना ही पैसा मिल रहा था।

12 करोड़ की पेशकश
ऐसी खबरें है कि राशिद खान हैदराबाद के नंबर-1 रिटेन खिलाड़ी बनना चाहते थे, हैदराबाद ने उन्हें 12 करोड़ की पेशकश की थी, क्योंकि फ्रेंचाइजी केन विलियमसन को नंबर 1 खिलाड़ी के रुप में रिटेन करना चाहती थी, तो क्या सिर्फ पैसा ही एक वजह है जिसकी वजह से राशिद ने हैदराबाद टीम से किनारा किया, अगर लंदन में राशिद के एजेंट से जुड़े सूत्र पर भरोसा किया जाए, तो राशिद खान के लिये एसआरएच छोड़ने और अन्य विकल्पों की तलाश करने का इकलौता कारण पैसा नहीं है।

नई चुनौती और माहौल भी कारण
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उन्हें 12 करोड़ की पेशकश की गई थी, वो नीलामी में ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 करोड़ और हासिल कर लेते, फिर क्यों इतने पैसों के लिये 5 साल का साथ छोड़ेगा, राशिद बहुत भावुक व्यक्त है, विनम्र पृष्ठभूमि से आते हैं, वो सिर्फ पैसों के लिये क्रिकेट नहीं खेल रहे, वो जिस टीम के लिये खेलते हैं, उसके लिये मैच जीतना चाहते हैं, छोड़ने का कारण सैलरी नहीं बल्कि नई टीम, नई रणनीति और नई चुनौती है, ताकि एक खिलाड़ी के तौर पर वो खुद को मोटिवेट रख सकें।

फैंस का शुक्रिया
राशिद खान ने इस मामले में अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन हैदराबाद और फैंस के लिये एक मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होने सपोर्ट करने वालों का शुक्रिया अदा किया है, उन्होने लिखा, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शानदार यात्रा रही, आपके समर्थन, प्यार और मुझ पर विश्वास करने के लिये धन्यवाद, ऑरेंज आर्मी के लिये आप मेरी ताकत के स्तंभ रहे हैं, ऐसे अद्भुत फैंस के लिये मैं हमेशा आभारी रहूंगा। हालांकि सनराइजर्स के कोच और मालिक भी राशिद के इस फैसले से मायूस हैं, टीम के क्रिकेट डायरेक्टर टॉम मूडी ने कहा कि हम राशिद को रिटेन करना चाहते थे, लेकिन सहमति नहीं बना सके, हम उन्हें नीलामी में टीम के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि 76 आईपीएल मैचों में राशिद खान ने 93 विकेट लिये हैं, लेकिन विकेटों से ज्यादा उनका इकोनॉमी रेट ध्यान खींचता है, इस लेग स्पिनर के खिलाफ रन बनाने में दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज भी संघर्ष करते हैं, वो लीग के सबसे किफायती गेंदबाज हैं, जिन्होने 76 मैचों में 6.33 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है।