रवि किशन ने सिद्धू पर साधा निशाना, आतंकवाद और ड्रग्स पर बड़ा बयान

Gambhir (1) (1)

सिद्धू के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर दिये गये बयान पर विवाद शुरु हो गया है, सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई कहा और बोले कि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं।

New Delhi, Nov 21 : पीएम मोदी ने गुरुपर्व के मौके पर दो बड़े फैसले लिये, पहला सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोल दिया, जिससे सिख करतारपुर साहिब में जाकर दर्शन कर सकें, दूसरा कृषि कानून वापस लेने का, करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मत्था टेकने गये, तो उन्होने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बता दिया, अब सिद्धू के इस बयान पर पूरी बीजेपी हमलावर है, बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कहा कि कांग्रेस और सिद्धू अगला चुनाव पाकिस्तान से लड़ेंगे, इसलिये ये तैयारी कर रहे हैं।

बयान पर विवाद
सिद्धू के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर दिये गये बयान पर विवाद शुरु हो गया है, सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई कहा और बोले कि वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं, इस पर बीजेपी सांसद रविकिशन ने पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धू अपने बड़े भाई इमरान खान को कहें कि हिंदुस्तान में ड्रग्स भेजना बंद करें, हिंदुस्तान में आतंकवादी भेजना बंद करें, अगर इमरान खान उनकी बात मान लेते हैं, तो मैं उन्हें दिल से सैल्यूट करुंगा।

क्या कहा
रविकिशन ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि लगता है कि कांग्रेस अगला चुनाव पाकिस्तान से ही लड़ने की तैयारी कर रही है, सिद्धू भी अपना अगला चुनाव पाकिस्तान से लड़ेंगे, इसलिये उनकी ये तैयारी चल रही है, इधर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबिता पात्रा ने भी सिद्धू के बयानों को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है, पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को हिंदू में बोकोहराम दिखता है, सिद्धू को इमरान खान में बड़ा भाई जान दिखता है, ठोको ताली ठोको, ठोको ताली।

शपथग्रहण में शामिल
आपको बता दें कि इससे पहले सिद्धू पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे, उस समय पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा से गले मिले थे, उस पर भी देश में बहुत हंगामा हुआ था, अब फिर से सिद्धू पाकिस्तान गये हैं, और ये बयान दिया है, जिससे फिर हंगामा हो गया है।