लव स्टोरी- रविन्द्र जडेजा की पत्नी है बीजेपी नेता, बहन की दोस्त पर दिल हार बैठे थे जड्डू

Jadeja wife (1)

अपने बल्ले, गेंद और फील्डिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाले जडेजा अपनी बहन नैना की एक दोस्त के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गये थे।

New Delhi, Dec 06 : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था, शाही जीवन जीने वाले जड्डू ने बचपन में काफी गरीबी देखी थी, उनके पिता एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे, जडेजा को अपनी बहन की एक दोस्त से प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होने उन्हें अपना हमसफर बना लिया, आइये उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।

बहन की दोस्त पर दिल हार बैठे
अपने बल्ले, गेंद और फील्डिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाले जडेजा अपनी बहन नैना की एक दोस्त के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गये थे, ravindra-jadeja उनकी पत्नी रीवा सोलंकी उनकी बहन की खास दोस्त हैं, दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी, जडेजा की बहन ने ही दोनों की दोस्ती करवाई, जिसके बाद प्यार की शुरुआत हुई।

2016 में शादी
रविन्द्र जडेजा और रीवा सोलंकी ने 5 फरवरी 2016 को सगाई की थी, फिर कुछ दिनों बाद 17 अप्रैल को दोनों ने सात फेरे लिये, दोनों की एक बेटी भी हैं, जिनका नाम निद्धया है, रीवा शादी से पहले इंजीनियरिंग कर चुकी हैं, फिर वो दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करती थी, हालांकि शादी के बाद वो घर संभाल रहीं हैं और राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं।

बीजेपी ज्वाइन
आपको बता दें कि जडेजा की पत्नी रीवा ने कुछ समय पहले राजनीति में भी पैर जमाने की कोशिश की थी, उन्होने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन की थी, तब कहा गया था कि उन्हें पार्टी जामनगर से चुनावी मैदान में उतार सकती है, हालांकि वो चुनाव नहीं लड़ी, वैसे भी रीवा एक राजनीतिक परिवार से नाता रखती हैं, उनके पिता गुजरात के जाने-माने बिजनेसमैन हैं और चाचा गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता, इस वजह से बचपन से ही राजनीति में उनकी रुचि रही है।