वेस्टइंडीज के खिलाफ रविन्द्र जडेजा ने ठोंका शतक, लेकिन इस अनचाही सूची में हो गये शामिल

रविन्द्र जडेजा 37 टेस्ट मैचों में अब तक 178 विकेट हासिल कर चुके हैं, इस दौरान उन्होने 9 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं।

New Delhi, Oct 05 : भारत-वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविन्द्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली, ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टेस्ट शतक है। हालांकि इस पहले शतक के लिये उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। 37वें मैच की 56वीं पारी में जाकर जडेजा ने शतक लगाया, इसके साथ ही वो एक अनचाही फेहरिस्त में शामिल हो गये।

तीसरे सबसे धीमे भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा इस टेस्ट में शतक ठोंकने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर गये। वो शतक लगाने के मामले में तीसरे सबसे धीमे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। इस सूची में दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले का नाम सबसे ऊपर है। कुंबले ने अपना पहला टेस्ट शतक 151वीं पारी में खेली थी। हालांकि वो मुख्य रुप से स्पिन गेंदबाज थे। इसलिये शतक लगाना उनके लिये बहुत बड़़ी उपलब्धि थी।

पहले शतक के लिये सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
अनिल कुंबले – 151 पारी
हरभजन सिंह – 122 पारी
रविन्द्र जडेजा – 56 पारी
मनोज प्रभाकर – 53 पारी
सैय्यद किरमानी – 51 पारी

जडेजा का प्रदर्शन
रविन्द्र जडेजा 37 टेस्ट मैचों में अब तक 178 विकेट हासिल कर चुके हैं, इस दौरान उन्होने 9 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। अगर बात वनडे मैचों की करें, तो उन्होने 140 मैचों में 162 विकेट हासिल किये हैं। हालांकि वनडे टीम से पिछले कुछ समय से वो बाहर चल रहे थे, लेकिन एशिया कप के दौरान हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया और उन्होने मिले मौके का फायदा उठाया था।

पहली पारी में 649 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के राह बिल्कुल आसान दिख रही है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 649 रन पर पारी घोषित की, पृथ्वी- विराट के बाद रविन्द्र जडेजा ने शतक लगाया। तो पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली। 650 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही बना सकी है।