Exit Poll- यूपी में फिर से योगी सरकार, जानिये रिपब्लिक के एग्जिट पोल में कितनी सीटें?

UP politics

पिछले कई सालों से एक सीएम दोबारा जीतकर सत्ता में नहीं आया है, रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी फिर से सत्ता में आती दिख रही है।

New Delhi, Mar 07 : यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें है, बहुमत के लिये 202 का आंकड़ा चाहिये, अगर योगी दोबारा से सीएम बनते हैं, तो वो कई रिकॉर्ड बना देंगे, क्योंकि पिछले कई सालों से एक सीएम दोबारा जीतकर सत्ता में नहीं आया है, रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी फिर से सत्ता में आती दिख रही है।

यूपी रिपब्लिक एग्जिट पोल
भाजपा गठबंधन: 252 से 277 सीटें
सपा गठबंधन: 119 से 134 सीटें
बसपा: 7 से 15 सीटें
कांग्रेस: 3 से 8 सीटें
अन्य: 2 से 6 सीटें

P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में
भाजपा गठबंधन 240 सीटें
सपा गठबंधन 140 सीटें
बसपा 17 सीटें
कांग्रेस 4 सीटें
अन्य 2 सीटें

पोल स्ट्रेट- न्यूज 18
बीजेपी – 211- 225
सपा – 146-160
बसपा- 14 -24
कांग्रेस 4-6 सीटें