ऋचा अनिरुद्ध ने प्रियंका गांधी को दिखाया आईना, तो रुबिका लियाकत भी नहीं रही पीछे

priyanka rubika

प्रियंका गांधी जी, कोई एक लड़की बताओ, जो बिकिनी, घूंघट या सिर्फ अकेली जींस में स्कूल जाती है, कृपया तथ्यों पर बात करें।

New Delhi, Feb 09 : कर्नाटक में शुरु हुआ हिजाब मामला देशभर में आग की तरह फैल रहा है, इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है, हिजाब का समर्थन करने पर नोबेल विजेता मलाला युसूफजई से लेकर प्रियंका गांधी तक निशाने पर आ गई है, सोशल मीडिया पर ये मामला ट्रेंड पकड़ चुका है, प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, चाहे वो बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस की जोड़ी हो, या हिजाह, ये तय करना एक महिला का अधिकार है, कि वो क्या पहनना चाहती है, ये अधिकार भारतीय संविधान द्वारा गारंटीकृत है, महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो, इसके बाद वो निशाने पर आ गई हैं।

ऋचा अनिरुद्ध का ट्वीट
चर्चित टीवी एंकर ऋचा अनिरुद्ध ने इस पर ट्वीट पर अपनी बात रखी है, उन्होने लिखा है प्रियंका गांधी जी, कोई एक लड़की बताओ, जो बिकिनी, घूंघट या सिर्फ अकेली जींस में स्कूल जाती है, कृपया तथ्यों पर बात करें, मुद्दा स्कूल यूनिफॉर्म का है, और कुछ नहीं, भारतीय महिलाओं की पीढियों ने एक प्रतिगामी पर्दा व्यवस्था से छुटकारा पाने के लिये संघर्ष किया है, आप इसे वापस चाहते हैं और भारत को ईराना बनाना चाहते हैं।

रुबिका लियायत का ट्वीट
वही एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत ने लिखा मैं हैरान हूँ इनके डबल स्टैंडर्ड से..औरतों के हक़ की डफली बजाने का ढोंग करने वाली ये सारी ख़ालाएँ अपने पर्दे, हिजाब, बुर्का दुपट्टा सब पीछे छोड़ चुकी और आज लड़कियों को आगे लाने के बजाए पीछे ढकेल रही हैं..solidarity स्वाँग रच रही है ताकि इनका एजेंडा चलता रहे. कुछ देर बाद उन्होने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें उन्होने लिखा डियर प्रियंका जी, आप तो लड़कियों को लड़ना सिखा रही थीं… आपसे ये उम्मीद नहीं थी… स्कूल में न बिकिनी चलेगी न घूँघट न ही हिजाब… चलेगा…

राहुल गांधी ने भी किया था ट्वीट
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर भारत की बेटियों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है, राहुल गांधी ने बीजेपी को तंज कसते हुए कहा था कि मां शारदा सभी को बुद्धि दें।

https://youtu.be/kyiAM7nAxP0