शेन वॉर्न के अचानक निधन से टूट गये रिकी पोटिंग, कहा ये तीन शब्द ना कह पाने का अफसोस

Ponting Warne

कंगारु टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग अपने साथी रहे शेन वॉर्न ने अचानक निधन को समझ नहीं पा रहे हैं, 52 वर्षीय वॉर्न का निधन बीते शुक्रवार को थाइलैंड में संदिग्ध हालत में हो गई।

New Delhi, Mar 07 : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग अपने साथी क्रिकेटर शेन वॉर्न के अचानक निधन से सदमे में हैं, वॉर्न की मृत्यु की खबर मिलने के बाद उन्होने कैसा महसूस किया, इसका खुलासा एक बातचीत के दौरान किया है, बीते शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, उनके अचानक निधन से पूरे क्रिकेट जगत को सदमा पहुंचा है।

सदमे में पोटिंग
कंगारु टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग अपने साथी रहे शेन वॉर्न ने अचानक निधन को समझ नहीं पा रहे हैं, 52 वर्षीय वॉर्न का निधन बीते शुक्रवार को थाइलैंड में संदिग्ध हालत में हो गई, उनकी अचानक मौत से खेल जगत में शोक की लहर है, आईसीसी समीक्षा के नये संस्करण में पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा से बात करते हुए पोटिंग ने इस बात का खुलासा किया, कि वॉर्न के निधन की चौंकाने वाली खबर ने उन्हें कैसे प्रभावित किया।

वॉर्न से आखिरी बार क्या कहना चाहते थे
उन्होने वॉर्न को क्या बताया होगा, जब उन्होने शेन वॉर्न से अंतिम बार बात की होगी, इस दौरान पोटिंग से जब ये सवाल पूछा गया, कि अगर उन्हें शेन वॉर्न से आखिरी बार बात करने का मौका मिलता, तो वो उनसे क्या कहते, इस सवाल के जवाब में पोटिंग ने कहा, मैं ये कहूंगा कि मैं उनके कितना प्यार करता हूं, मैंने उनके जीते जी ऐसा नहीं किया, मुझे अफसोस है काश मैं उनसे ये तीन शब्द कह लेता, वॉर्न को थाइलैंड के एक विला में बेसुध हालत में पाया गया था, जहां उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होने दम तोड़ दिया था, विश्व क्रिकेट में एक और महान क्रिकेटर रॉड मार्स को खोने के 24 घंटे से भी कम समय में शेन वॉर्न के निधन की खबर आई, इससे पहले वॉर्न ने मार्श को अंतिम ट्विटर पोस्ट में भावनात्मक श्रद्धांजलि दी थी।

नहीं बोल पाये थे पोटिंग
उस दिन का जिक्र करते हुए रिकी पोटिंग ने कहा, मैं उठा और जल्दी से बच्चों को नेटबॉल में जाने के लिये तैयार कर रहा था, इस दौरान पत्नी रियाना ने अपना फोन देखा, उन्होने शेन वॉर्न के निधन के बारे में बताया, मैंने उसे देखने के लिये पत्नी के हाथ से फोन लिया, मुझे विश्वास नहीं हुआ, कि ये सही घटना है,

मेरे लिये ये इतना दुखद था कि मैं बोल नहीं सकता था, इस दौरान मैंने हर बार शेव वॉर्न के बारे में सोचा, लेकिन कुछ कह नहीं पा रहा था, आज मेरे पास भी उनकी श्रद्धांजलि देखने के लिये टीवी है, लेकिन हर बार मैं उनकी आवाज सुनता हूं, मेरे लिये पिछले कुछ दिन बेहद मुश्किल भरे रहे हैं।

https://youtu.be/m3qw5ZwJMiY