17 नवंबर, 17 नंबर की जर्सी, 17 गेंद में 17 रन, 2017 में डेब्यू, क्या आप जानते हैं Love 17 वाले खिलाड़ी का नाम?

pant2

24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, साल 2017 में टीम इंडिया के लिये डेब्यू करने वाले पंत अब तीनों प्रारुप में टीम के अहम खिलाड़ी बन गये हैं।

New Delhi, Nov 18 : टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया, जीत के लिये 165 रन का लक्ष्य भारत ने दो गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया, भारत की जीत के सूत्रधार सूर्य और हिटमैन रहे, जिन्होने क्रमशः 62 और 48 रनों की पारियां खेली, केएल राहुल सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि टी-20 विश्वकप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे, वो 5 रन बनाकर चलते बने, डेब्यू मैच में वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिचेल को चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रविंद्र रचिन को कैच थमा बैठे, इसके बाद ऋषभ पंत ने विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

नया फिनिशर
24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, साल 2017 में टीम इंडिया के लिये डेब्यू करने वाले पंत अब तीनों प्रारुप में टीम के अहम खिलाड़ी बन गये हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में पंत का 17 नंबर से खास कनेक्शन रहा, विस्फोटक बल्लेबाज 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं, बुधवार को 17 नवंबर था, पंत के किवी टीम के खिलाफ 17 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

पंत का करियर
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिये अब तक 25 टेस्ट मैच, 18 वनडे और 39 टी-20 मुकाबले खेले हैं, टेस्ट मैचों में उनके नाम 1549, वनडे में 529 और टी-20 में 607 रन दर्ज है, युवा बल्लेबाज ने टेस्ट में तीन शतक और 7 अर्धशतक लगाये हैं, वहीं वनडे में तीन तथा टी-20 क्रिकेट में दो बार पचास प्लस स्कोर किया है।

आईपीएल में दिल्ली
पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं, उनकी अगुवाई में इस साल दिल्ली की टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही, आईपीएल में इस बल्लेबाज ने 84 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 2498 रन बनाये हैं, उनके नाम एक शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं।