रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विश्व में कोई कप्तान नहीं कर सका है ऐसा कारनामा

Rohit Sharma (1)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का बतौर कप्तान ये 16वां मैच था, इनमें से उन्होने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक सिर्फ 1 मैच ही हारी है।

New Delhi, Feb 25 : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है, टीम ने गुरुवार को श्रीलंका को पहले टी-20 में 62 रनों से एकतरफा अंदाज में हराया, इसके साथ ही टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया, हिटमैन ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड कायम किया है, जो दुनिया में अब तक कोई कप्तान नहीं कर सका है, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया ये 16वां मुकाबला था, भारत ने अब तक इन 16 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है।

हिटमैन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का बतौर कप्तान ये 16वां मैच था, इनमें से उन्होने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है, रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक सिर्फ 1 मैच ही हारी है, विश्व क्रिकेट में अब तक किसी भी कप्तान ने अपने घर में रोहित के जितने मैचों में जीत हासिल नहीं की है, पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर में 13 मैचों में जीत हासिल की थी, जबकि 9 हारे थे, हालांकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी अपने घर में टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 15 जीते हैं, लेकिन इसके लिये उनहोने रोहित से ज्यादा मैच खेले हैं, मॉर्गन ने जहां 25 मैचों में 15 जीत हासिल की, तो विलियमसन ने 30 में 15 जीते हैं।

ओवरऑल 22वीं जीत
रोहित शर्मा ने भारत के लिये इंटरनेशनल मैचों में अब तक 26 मैचों में कप्तानी की है, इन 26 में से टीम को 22 में जीत मिली है, हिटमैन की कप्तानी में भारत की श्रीलंका के खिलाफ 5वीं जीत थी, Rohit sharma5 इसके अलावा भारतीय टीम की ये लगातार 10वीं टी-20 जीत थी, रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 मैच जीते हैं।

टी-20 में सबसे ज्यादा रन
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं, जैसे ही उन्होने 39 रन बनाये, उन्होने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया, तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं।