विराट कोहली के खास थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन रोहित की टीम में जगह बनाना आसान नहीं

virat

हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विराट के बेहद खास थे, लेकिन रोहित की कप्तानी में मौका मिलना आसान नहीं है।

New Delhi, Jan 09 : विराट कोहली को हाल ही में बीसीसीआई ने एकदिवसीय टीम की कप्तानी से हटाया था, इसके साथ ही विराट टी-20 टीम की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके हैं, जिसके बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवर का नया कप्तान नियुक्त किया गया, विराट की कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने टीम में अपना सिक्का जमाया और वो लगातार टीम के परमानेंट सदस्य बने रहे, हालांकि विराट से कप्तानी जाने के साथ ही कुछ खिलाडियों का भी बुरा समय शुरु हो चुका है, शायद हिटमैन की कप्तानी में वो टीम में आने के लिये भी तरसें, हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विराट के बेहद खास थे, लेकिन रोहित की कप्तानी में मौका नहीं मिलेगा।

मोहम्मद सिराज
सिराज भी विराट के खासमखास में से एक हैं, सिराज ने टेस्ट में तो अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में आने का मौका था,  हालांकि रोहित के कप्तान बनने के बाद ऐसा हो पाना संभव नहीं लग रहा है, क्योंकि सीमित ओवरों में सिराज ने टीम इंडिया के लिये ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, आगे भी उनका चुना जाना आसान नहीं है।

वरुण चक्रवर्ती
युवी स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी टी-20 विश्वकप के लिये भारतीय टीम में चुना गया था, वरुण को आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद जगह दी गई थी, लेकिन ये खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन विश्वकप में नहीं कर पाया, जैसे कि उनसे उम्मीद थी, ऐसे में रोहित की कप्तानी में उनका भी टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है, वरुण को विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया, फिर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज के लिये नहीं चुना गया है।

युजवेन्द्र चहल
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल विराट के खास खिलाड़ियों में से एक हैं, चहल को टी-20 विश्वकप 2021 में भी टीम से बाहर कर दिया गया था, chahal उनकी जगह राहुल चाहर को दी गई थी, रोहित लंबे समय से मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, ऐसे में राहुल चाहर के लिये टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं, क्योंकि रोहित से उनकी अच्छी बांडिंग हैं।