बड़ी जीत के बाद भी नाखुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, खुद बताई वजह

Rohit sharma5

ईशान किशन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजों ने भी अपना रोल बखूबी निभाया।

New Delhi, Feb 25 : वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ भी जीत से आगाज किया है, लखनऊ में खेले गये पहले टी-20 में भारत ने मेहमान श्रीलंका को 62 रनों से हराया, इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली, खासतौर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रनों के लिये संघर्ष कर रहे ईशान किशन का बल्ला जमकर गरजा, उन्होने 56 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली, भारत को 199 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

रोहित-अय्यर की भी अच्छी बल्लेबाजी
ईशान किशन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजों ने भी अपना रोल बखूबी निभाया, यानी टीम इंडिया हर मामले में मेहमान टीम पर भारी पड़ी, इसके बावजूद रोहित टीम की फिल्डिंग को लेकर नाखुश दिखे, उन्होने मैच के बाद इसे लेकर नाराजगी भी जताई।

फील्डिंग से नाखुश रोहित
श्रीलंका की पारी के दौरान भारतॉ फील्ड्रर्स ने कई आसान कैच टपका दिये, जिससे रोहित नाखुश थे, रोहित ने मैच के बाद टीम की फिल्डिंग को लेकर कहा ये लगातार हो रहा है, हम आसान कैच टपका रहे हैं, इस स्तर पर ऐसी उम्मीद नहीं होती है, हमारे फील्डिंग कोच को अभी और काम करना है, हमें अपनी फील्डिंग में सुधार लाना होगा, इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप से पहले हमें एक बेहतर फील्डिंग टीम बनना है, अब इस गलत की गलती की गुंजाइश नहीं होगी। रोहित के इस बयान से ये साफ समझा जा रहा है कि वो विश्वकप से पहले टीम की सभी कमजोरियों को दूर कर लेना चाहते हैं।

ईशान के लिये लय हासिल करना जरुरी था
वहीं इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के प्रदर्शन से भी कप्तान रोहित काफी खुश थे, ईशान ने मैच में 89 रनों की पारी खेली, जो उनका टी-20 में बेस्ट स्कोर है, रोहित ने कहा, मैं ईशान को लंबे समय से जानता हूं, हम दोनों एक ही फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से खेलते हैं, मैं उनका माइंडसेट और क्षमता जानता हूं, ईशान के लिये लय हासिल करना जरुरी था, दूसरे छोर से उसे बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा, उसने 6 ओवर के बाद अपनी पारी को अच्छे से संवारा, जो आमतौर पर उसके लिये एक चुनौती होती है, क्योंकि हम जानते हैं कि उसे अपने शॉट खेलना पसंद है।