रेलवे का बड़ा फैसला, छात्रों के विरोध के बाद NTPC और लेवल 1 परीक्षा पर रोक

rrb ntpc (1)

मुख्य तौर पर बिहार में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के खिलाफ पिछले 3 दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

New Delhi, Jan 26 : आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन होने के बाद अब रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है, रेल मंत्रालय ने फिलहाल एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षा पर रोक लगा दी है, इसके साथ ही मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की है, जो परीक्षा में पासआउट छात्रों और फेल किये गये छात्रों की बातों को सुनेंगे, कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी, इसके बाद रेल मंत्रालय आगे का फैसला लेगा, फिलहाल रेलवे की परीक्षा पर रेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है।

3 दिन से विरोध-प्रदर्शन
आपको बता दें कि मुख्य तौर पर बिहार में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के खिलाफ पिछले 3 दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं रेलवे ने मंगलवार को कहा था कि प्रदर्शन के दौरान तोड़-फोड़ करने समेत गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों तथा अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, बिहार में प्रदर्शन के दौरान पटना समेत कई जगहों पर रेल की पटरी पर बैठ जाने की घटना के बाद रेलवे का ये बयान आया है।

क्या कहा
रेलवे ने नोटिस में कहा, इस तरह की दिशाहीन गतिविधियां अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा है, जो ऐसे लोगों को रेलवे में भर्ती के अयोग्य बना देती है, इस तरह की गतिविधियों के वीडियो का परीक्षण किया जाएगा, गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों या नौकरी के इच्छुक अन्य लोगों की रेलवे में भर्ती पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, ऐसे लोग अपने खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिये खुद जिम्मेदार होंगे।

विरोध प्रदर्शन
अभ्यर्थियों ने रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (आरआरबी एनटीपीसी) परीक्षा के परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर ये विरोध प्रदर्शन किया था, indian Rail ये विरोध प्रदर्शन सोमवार देर शाम तक जारी रहा, इसके कारण पटना में कम से कम 5 लंबी दूरी की ट्रेन को रद्द करना पड़ा, जबकि राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर पटरी के बाधित होने से कई ट्रेन के मार्ग को परिवर्तित करना पड़ा।