रुस ने किया परमाणु हमला तो क्या करेंगे बाइडेन, ‘टाइगर टीम’ बना रही खास रणनीति

vladimir putin

अमेरिका इस आशंका से इंकार नहीं कर रहा है, कि पुतिन यूक्रेन से युद्ध में अपने परमाणु और जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

New Delhi, Mar 24 : यूक्रेन में उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिलने से रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन झल्ला गये हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वो परमाणु हमले जैसा घातक कदम भी उठा सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए अमेरिकी टाइगर टीम पूरी तरह से अलर्ट हो गई है, जो बाइडेन प्रशासन ने इस टीम को ये पता लगाने का काम सौंपा है कि अगर पुतिन रसायनिक, जैविक या परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला लेते हैं, तो यूएस को कैसे रिएक्ट करना चाहिये।

युद्ध के 4 दिन बाद बनी थी टीम
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर टीम में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं, इस तरह की एक टीम का अस्तित्व में आना साबित करता है कि अमेरिका इस आशंका से इंकार नहीं कर रहा है, Biden putin कि पुतिन यूक्रेन से युद्ध में अपने परमाणु और जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं, रिपोर्ट में बताया गया है कि टाइगर टीम का गठन 28 फरवरी को यानी रुस द्वारा यूक्रेन पर हमले के 4 दिन बाद किया गया था, तब से टीम के सदस्य सप्ताह में 3 बार मीटिंग कर रहे हैं।

नजर रख रही टीम
टीम इस बात पर भी नजर रख रही है कि क्या रुस मोल्दोवा और जॉर्जिया समेत पड़ोसी देशों में युद्ध का विस्तार कर सकता है, यदि ऐसा होता है, तो यूरोपीय देशों को शरणार्थियों की समस्या के लिये कैसे तैयार किया जाए, जिस तरह से पुतिन बार-बार परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं, टाइगर टीम का काम और टेंशन काफी बढ गया है, हाल ही में पुतिन ने एक बार फिर से परमाणु हमले की धमकी दी थी।

अब ये 4 काम कर सकते हैं पुतिन
यूएस सीनेटर एंगस किंग के मुताबिक 4 चीजें हैं, जो पुलिस कर सकते हैं, पहला राजनयिक समझौता करने की कोशिश करना, दूसरा यूक्रेन के शहरों पर हमले और हमबारी तेज करना, putin तीसरा पश्चिम पर साइबर हमले का प्रयास और आखिर में दबाव कम करने और दुनिया को धमकाने के लिये परमाणु हथियारों का इस्तेमाल, बता दें कि रुस और यूक्रेन की जंग को लगभग एक महीना हो गया है, लेकिन अब तक रुसी सेना को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई है।