एंकर ने Scoop Whoop को-फाउंडर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जानिये पूरा मामला

scoop whoop

समदीश भाटिया ने आरोप लगाया है कि 7 अक्टूबर की रात सात्विक ने अपने घर में उनका यौन शोषण किया।

New Delhi, Feb 11 : स्कूपवूप अनस्क्रिप्टेड के पूर्व एंकर समदीश भाटिया ने कंपनी के को-फाउंडर सात्विक मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाये हैं, ये मामला पिछले साल अक्टूबर की है, उसे लेकर तब समदीश ने एचआर में शिकायत भी की थी, लेकिन मामले में कार्रवाई के बजाय उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई, जबकि दूसरी ओर सात्विक ने इन आरोपों को गलत बताया है, तथा समदीश पर एक्सटॉर्शन के आरोप लगाये हैं। आइये पूरा मामला आपको बताते हैं।

घर में यौन शोषण का आरोप
समदीश ने आरोप लगाया है कि 7 अक्टूबर की रात सात्विक ने अपने घर में उनका यौन शोषण किया, समदीश ने कहा कि 7 अक्टूबर की शाम मीटिंग के लिये ऑफिस में मिले थे, लेकिन बाद में ये मीटिंग एक बार में शिफ्ट हो गई, बार बंद होने के बाद सात्विक ने समदीश को अपने घर बुलाया, जहां उन्होने यौन शोषण किया, समदीश का आरोप है कि अनस्क्रिप्टेड को एक स्पिन ऑफ के तौर पर लांच करने का विचार किया जा रहा था, मीटिंग में इक्विटी शेयर, रेवेन्यू मॉडल को लेकर बात हुई थी, कंपनी की ओर से 7.5 प्रतिशत इक्विटी ऑफर की गई थी, लेकिन समदीश ने 25 फीसदी की मांग की, समदीश का कहना है कि अपने घर पर सात्विक मिश्रा ने यौन शोषण किया, उन्होने कहा कि इक्विटी चाहिये, तो चुम्मी दे, इतना नहीं करेगा।

उतार दिये सारे कपड़े
एंकर ने आरोप लगाया कि इस दौरान सात्विक मिश्रा ने एक टीशर्ट छोड़कर अपने सारे कपड़े उतार दिये थे, इस दौरान उनकी पत्नी और कंपनी की को-फाउंडर श्रीपर्णा टीकेकर भी घर पर थी, लेकिन उन्होने अपने पति को रोकने की कोशिश नहीं की, वो अपने कमरे से देखती रही, इसके बाद समदीश ने पूरी घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ सहयोगी अवलोक लैंगर को दी, लेकिन 9 अक्टूबर को अवलोक ने समदीश को बताया कि इस घटना को लेकर कंपनी के एक और को-फाउंडर ऋषि प्रतिम मुखर्जी इस बात से चिंतित है, कि उसका कंरनी की डील पर असर पड़ सकता है, वहीं श्रीपर्णा भी नाराज है, क्योंकि उस रात समदीश का बर्ताव ठीक नहीं था, वहीं सात्विक उनसे नाराज थे, क्योंकि समदीश ने उनके पिता से तेज आवाज में बात की थी। समदीश भाटिया के मुताबिक 20 अक्टूबर को उन्होने कंपनी के इंटरनल कम्प्लेंट्स कमेटी को लेटर लिखकर पूरी घटना की जानकारी दी, तथा कार्रवाई की मांग की, इसके साथ ही उन्होने कंपनी से रिजाइन कर दिया, उनका आरोप है कि ना ही उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया और ना ही कोई एक्शन लिया गया, इसके बाद उन्होने 16 नवंबर 2021 को कोर्ट में केस फाइल किया।

सात्विक मिश्रा की सफाई
इस पूरे मामले पर सात्विक मिश्रा ने सफाई दी है, 6 फरवरी को उन्होने इंस्टाग्राम के जरिये स्कूपवूप सीईओ पद से हटने की जानकारी दी है, उन्होने लिखा एक पूर्व सहकर्मी बीते कुछ महीनों से धमकी दे रहा है, सात्विक ने लिखा कि वो मेंटली हरास कर रहा है, मुझे जो कुछ भी याद है, उसके हिसाब से पूरी बातचीत में सेक्शुअल अंडरटोन नहीं था, समदीश को अनस्क्रिप्टेड का को-फाउंडर बनाने के साथ ही 7.5 प्रतिशत स्टेक भी ऑफर किया गया था, नशे में समदीश ने अनस्क्रिप्टेड को अपने दम पर खड़ा करने और दूसरे एंकर शाहबाज अंसार को फायर करने की बात कही थी। सात्विक के अनुसार नशे में समदीश चीख रहे थे, जिससे उनकी पत्नी काफी डर गई थी, और अवलोक, ऋषि और अपने भाई को फोन किया था, इतना ही नहीं उनकी बेटी की नैनी ने डर के मारे खुद को कमरे में बंद कर लिया था, सात्विक ने बताया कि समदीश की बदतमीजी के बाद अपना आपा खो दिया, नशे में समदीश को धक्का देने की कोशिश की, मैंने फिर बाद में अपने व्यवहार के लिये उन्हें मैसेज किया, माफी मांगी, अब वो मुझ पर और मेरे वकील पर कीचड़ उछाल रहे हैं। हमें हरास कर रहे हैं।

https://youtu.be/cQdm8g7xcsM