अमर सिंह ने दिये थे भाषण के टिप्स… संजय दत्त ने यूपी चुनाव का सुनाया मजेदार किस्सा

Sanjay Dutt Amar Singh

संजय दत्त ने बताया कि हमलोगों को डायलाग लिखकर दिया जाता है, पैसा मिलता है, उन्होने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान मुझे अमर सिंह लेकर गये थे।

New Delhi, Dec 21 : बॉलीवुड स्टार संजय दत्त का एक भाषण सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चा में हैं, जहां वो केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में नागपुर पहुंचे थे, संजू बाबा ने यूपी चुनाव के दौरान अपने भाषण की तैयारी वाला अपना एक पुराना किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होने बताया कि कैसे सपा नेता अमर सिंह ने उन्हें भाषण देने के कुछ शॉर्टकर्ट्स वाले टिप्स दिये थे, बताया था कि कैसे इसे याद कर वो भाषण दे सकते थे, लेकिन जब भाषण देने की बारी आई, तो संजू बाबा के पास बोलने के लिये कुछ बचा ही नहीं, सब गड़बड़ हो गया, दरअसल गडकरी की मौजूदगी में संजय दत्त ने अपना पुराना किस्सा सुनाया और कहा कि लखनऊ में एक कार्यक्रम में सपा नेता अमर सिंह ने आमंत्रित किया था।

डायलॉग लिखकर दिया जाता था
संजय दत्त ने बताया कि हमलोगों को डायलाग लिखकर दिया जाता है, पैसा मिलता है, उन्होने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान मुझे अमर सिंह लेकर गये थे, तब मैंने अमर सिंह जी को बताया कि सर मुझे भाषण देने नहीं आता, तो उन्होने कहा, तू घबरा मत, पहले बोलना कि तेरे पिता जी पार्टिशन के बाद लखनऊ आये थे, इसलिये तूझे लखनऊ से बहुत प्यार है, दूसरा ये कि तुझे गांधी जी को बहुत मानता है, उनके तीन बंद तू याद रख, तीसरी बात एक शेर बोल देना – मुखालफत से मेरी तबीयत उभरती है, दुश्मनों का मैं एहतराम करता हूं।

पूरी रात नहीं सोया
संजय दत्त ने आगे सुनाया, इसके बाद मैं पूरी रात नहीं सोया, पूरी रात रट-रट कर इसे याद किया, अगले दिन मंच पर गया, तो कैंडिडेट ने मेरा पहला टिप्स बोल दिया कि संजय जी के पिता पहले लखनऊ आये थे, मेरे पास दो टिप्स रह गये थे, इसके बाद मैंने कहा, सर इसने तो मेरा पहला बोल दिया, फिर बारी अमर सिंह की आई, उन्होने 40 मिनट के भाषण में गांधी जी वाला किस्सा और वो शेर भी बोल दिया, इसके बाद मेरे पास कुछ नहीं बचे थे, मैंने कहा कि सर अब मैं क्या बोलूं, तो उन्होने कहा, अरे कुछ नहीं जाकर वो डायलाग बोल दे, मैंने भी जाकर बोल दिया पचास तोला… कितना।

मुन्ना भाई-3
इस बीच संजू बाबा ने नागपुर में अपने फैंस से कहा कि वो चाहते हैं कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई 3 बनाएं, एक्टर नागपुर के ईश्वर देशमुख कॉलेज मैदान में खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल हुए थे, उन्होने कहा मैं कई बार राजू हिरानी से अनुरोध करते-करते थक गया हूं, चूंकि वो नागपुर से हैं, इसलिये मैं नागपुरवासियों से अपील करता हूं कि मुन्ना भाई 3 बनाने के लिये उन पर दबाव डालें।