माइक्रोसॉफ्ट वाले सत्य नडेला के 26 वर्षीय बेटे का निधन, इस बीमारी ने ली जान

Nadela

जैन की मौत के बाद अस्पताल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने बोर्ड से एक मैसेज में कहा, जैन को म्यूजिक की पसंद के लिये याद किया जाएगा, उनकी शानदार मुस्कान से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी।

New Delhi, Mar 01 : माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हो गया है, जैन की उम्र 26 साल थी, वो जन्म से ही Cerebral Palsy बीमारी से पीड़ित थे, माइकोसॉफ्ट ने अपने स्टाफ को एक ईमेल के जरिये इस बात की जानकारी दी है, जैन का इलाज चिल्ड्रेन्स हॉस्पीटल में चल रहा था, जैन की मौत के बाद अस्पताल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने बोर्ड से एक मैसेज में कहा, जैन को म्यूजिक की पसंद के लिये याद किया जाएगा, उनकी शानदार मुस्कान से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी, जो उनसे प्यार करते थे, ऐसे में आइये जानते हैं क्या है सेरेब्रल पाल्सी।

क्या है सेरेब्रल पाल्सी
सेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क तथा मांसपेशियों से जुड़ी एक समस्या है, जो बीमारी बच्चों में पाई जाती है, ये बीमारी मस्तिष्क में चोट लगने के कारण होती है, शिशुओं में या 4 साल के कम उम्र के बच्चों में ये बीमारी देखने को मिलती है, satya nadella ये संक्रामक नहीं है, ये मस्तिष्क में हुए किसी डैमेज के कारण होती है, जो आमतौर पर जन्म से पहले, जन्म के दौरान या उसके तुरंत बाद हो सकती है, इस बीमारी के लक्षण सभी में अलग-अलग नजर आते हैं।

सेरेब्रल पाल्सी के कारण
इस बीमारी से मस्तिष्क के असामान्य विकास या विकासशील मस्तिष्क को नुकसान होता है, ये आमतौर पर बच्चे के जन्म से पहले होता है, लेकिन ये जन्म के समय या उसके तुरंत बाद भी हो सकता है, कई मामलों में इसका कारण अज्ञात होता है, ये कई कारणों से संभव है।
गर्भावस्था की शुरुआत में संक्रमण जो विकासशील भ्रूण को प्रभावित करते हैं
भ्रूण के विकासशील मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति सही से ना हो पाना।
प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे के दिमाग में रक्तस्त्राव
भ्रूण को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन ना मिल पाना।
मोटर वाहन दुर्घटना में या गिरने से शिशु के सिर में चोट लगना
गर्भ में पल रहे शिशु के दिमाग के आसपास सूजन होना

सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण
सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग नजर आते हैं, किसी-किसी में इस बीमारी का असर पूरे शरीर में देखने को मिलता है, जबकि कुछ लोगों में ये बीमारी शरीर के कुछ हिस्सों को ही प्रभावित करती है, आइये जानते हैं इसके लक्षण
मांसपेशियों में खिंचाव होना
मांसपेशियों में सिकुड़न होना
शरीर का एक हिस्सा दूसरे के मुकाबले उपयोग कर पाना
खाना खाने या निगलने में तकलीफ होना
बोलने में कठिनाई या शब्द काफी मुश्किलों में निकल पाना।