पीएम से मिला, तो 5 मिनट में ही लड़ाई हो गई, बहुत घमंड में थे, गवर्नर सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान

satyapal malik

हरियाणा के दादरी में एक सामाजिक समारोह को संबोधित करते हुए गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा, मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला, तो मेरी 5 मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई, वो बहुत घमंड में थे।

New Delhi, Jan 03 : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को मोदी सरकार तथा बीजेपी नेतृत्व पर अपना अग्रेसिव रवैया जारी रखा, उन्होने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि जब किसानों के विरोध-प्रदर्शन पर चर्चा के लिये उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हुई, तो वो अहंकार में थे, उन्होने कहा कि पीएम के साथ उनकी बहस भी हो गई थी।

मेरा उनसे झगड़ा हो गया
हरियाणा के दादरी में एक सामाजिक समारोह को संबोधित करते हुए गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा, मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिला, तो मेरी 5 मिनट में ही उनसे लड़ाई हो गई, वो बहुत घमंड में थे, जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गये, तो उन्होने कहा मेरे लिये मरे हैं, मैंने कहा आपके लिये ही तो मरे थे, क्योंकि आप राजा जो बने हुए हो, इसको लेकर मेरा उनसे झगड़ा हो गया, सत्यपाल मलिक ने बताया कि पीएम ने कहा कि अब आप अमित शाह से मिल लो, जिसके बाद मैं अमित शाह से मिला।

मीडिया से बात
बाद में दादरी में मीडिया से बात करते हुए सत्यपाल मलिक से कृषि कानूनों को खत्म करने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होने कहा प्रधानमंत्री ने जो कहा, उसके अलावा और क्या कह सकते थे, हमें (किसानों को) फैसला लेना चाहिये, हमें कुछ ऐसा करने के बजाय एमएसपी के लिये कानूनी गारंटी पाने के लिये उनकी मदद लेनी चाहिये।

एमएसपी पर कानून बने
सत्यपाल मलिक ने कहा अभी भी मुद्दे लंबित हैं, जैसे किसानों के खिलाफ मामले, सरकार क उन मामलों को वापस लेने की जरुरत है, Farmers इसी तरह एमएसपी पर कानून बनाये जाने की जरुरत है, आपको बता दें कि सत्यपाल मलिक इससे पहले भी कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ कई बार बयान दे चुके हैं, नवंबर में जयपुर में बोलते हुए उन्होने कहा था कि केन्द्र को अंततः किसानों की मांग मानना होगा, उन्होने ये भी कहा था कि जब भी किसानों के मुद्दे पर बोलते हैं, तो उन्हें कुछ हफ्ते के लिये आशंका होती है कि उन्हें दिल्ली से फोन आ सकता है।