ज्योतिरादित्य से पूछा गया आपके पिता भी संभाले थे ये मंत्रालय, कुछ बदला है? मिला ऐसा जवाब

scindia

ज्योतिरादित्य ने कहा मेरे पिताजी ने 1991 से 1993 तक ये मंत्रालय संभाला था, उस समय भारत में 1 क्लोज स्काई पॉलिसी थी।

New Delhi, Dec 03 : सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि वो किस तरह से अपने मंत्रालय के लिये काम कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होने एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की सुविधा के लिये किये गये कई कामों का जिक्र भी किया, इस शो के दौरान एंकर द्वारा उनसे पूछा गया कि आपके पिता भी ये मंत्रालय संभालते थे, तब से लेकर अब तक में क्या बदलाव हुए हैं।

क्या कहा
ज्योतिरादित्य ने कहा मेरे पिताजी ने 1991 से 1993 तक ये मंत्रालय संभाला था, उस समय भारत में 1 क्लोज स्काई पॉलिसी थी, उन्होने उस समय ओपन स्काई पॉलिसी निर्मित करके एक बहुत बड़ा परिवर्तन किया था, जिसके आधार पर देश में कई नगर विमानन कंपनियां स्थापित हुई थी, जिसमें से आज भी बहुत सारी अपनी सेवाएं दे रही हैं।

मुझ पर भरोसा किया
सिंधिया ने कहा कि मैं समझता हूं कि जब आज मुझे ये कुर्सी मिली है, तो एक तरीके से जो पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने मुझ पर भरोसा किया है, उस भरोसे पर मैं खरा खड़ा उतरुं, इसके लिये प्रयासरत हूं, उन्होने कहा कि ये समय नगर विमानन क्षेत्र के लिये चुनौतीपूर्ण है, ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में ऐसा ही है, हम भी पिछले 4 महीने में बहुत तेज गति से काम कर रहे हैं। अपनी बात को आगे बढाते हुए सिंधिया ने कहा कि हम इस बात का ध्यान दे रहे हैं कि हमारे यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिल सकें, उन्होने कहा कि घरेलू विमान में हमने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं, अपने मंत्रालय में आने के बाद 100 दिनों का एक प्लान बनाया था, वो अभी कहां तक पहुंचा है, इस पर सिंधिया ने कहा कि मेरे 100 दिन 12 दिसंबर को पूरे होंगे।

रिपोर्ट कार्ड
सिंधिया ने कहा, जब उसका रिपोर्ट कार्ड आएगा, तो मैं उसे सबके सामने रखूंगा, मैंने उस प्लान को तीन भागों में बांटा था, कई बार सिविल एविएशन को केवल एयरलाइंस और एयरपोर्ट तक देखा जाता है, लेकिन क्षेत्र में पूरा एक इकोसिस्टम बसा हुआ है, जिस तरह हम ऑटो सेक्टर में सिर्फ गाड़ी को देखते हैं, उस पर जो पुर्जे लगते हैं उस पर गौर नहीं करते हैं, ऐसा ही हम इसके लिये भी सोचते हैं, आपको बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य के पिता माधव राव सिंधिया पीवी नरसिम्हा राव सरकार में सिविल एविएशन मंत्री बने थे।