शमी-बुमराह अभी भी पलट सकते हैं मैच, ऐतिहासिक जीत से पहले जान लीजिए रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah shami

टीम इंडिया अब चौथे दिन सुबह के सत्र में तेजी से विकेट निकालकर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन उसके सामने कीगन पीटरसन सबसे बड़ी बाधा होंगे।

New Delhi, Jan 14 : विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पर केपटाउन टेस्ट में हार का खतरा मंडराने लगा है, तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी सिर्फ 198 रनों पर ढेर हो गई, ऋषभ पंत के नाबाद शतक के बावजूद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने सिर्फ 212 रनों का लक्ष्य रखा, दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिये, अब वो लक्ष्य से 111 रन पीछे हैं, वहीं भारत को दक्षिण अफ्रीका की धरती पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के लिये 8 विकेट की जरुरत है, केपटाउन टेस्ट में अब भारत को बुमराह और शमी से करिश्मे की उम्मीद है।

हावी होने की कोशिश
टीम इंडिया अब चौथे दिन सुबह के सत्र में तेजी से विकेट निकालकर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन उसके सामने कीगन पीटरसन सबसे बड़ी बाधा होंगे, bumrah जिन्होने क्रीज पर पांव जमाने के बाद जबरदस्त बल्लेबाजी की, वो 48 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनहोने कप्तान एल्गर (30) के साथ दूसरे विकेट के लिये 78 रनों की साझेदारी की, एल्गर तीसरे दिन के आखिरी गेंद पर बुमराह के शिकार बने।

5 बार 200 से कम में समेटा
4 साल पहले बुमराह और शमी की जोड़ी ने वांडरर्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 194 औप दूसरी पारी में 177 पर ढेर कर दिया था, इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 63 रनों से जीता था, इसके बाद इसी दौरे पर आखिरी टेस्ट में इन दोनों गेदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 130 पर समेट दिया था, shami-and-bumrah बुमराह –शमी ने इस मुकाबले में 4-4 विकेट चटकाये थे। वहीं इस बार सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट में भी भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को दोनों पारियों में 200 से कम के स्कोर पर समेटा था, भारत को वर्तमान सीरीज के पहले टेस्ट में 113 रनों से जीत मिली, शमी-बुमराह को एक बार फिर ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करना होगा, दोनों गेंदबाज दूसरी पारी में एक-एक विकेट ले चुके हैं।

पंत ने दी राहत
ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 139 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल है, उन्होने विराट कोहली (29 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 94 रनों की साझेदारी की, जिसमें विराट का योगदान 15 रन था, भारत का टेस्ट मैचों में ये सबसे कम स्कोर है, जिसमें शतक भी शामिल है, दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसन 4 विकेट और रबाडा ने 3 विकेट हासिल किये।