मोदी के शान में शरद पवार ने पढे कसीदे, बताया सबसे मजबूत पक्ष

Modi pawar

शरद पवार ने पीएम मोदी के कामकाज के तरीके की तारीफ करते हुए कहा कि एक बार जब वो कोई काम करते हैं, तो वो इसे पूरा करना सुनिश्चित करते हैं।

New Delhi, Dec 30 : यूपीए सरकार में मंत्री रहे 81 वर्षीय एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी की तारीफ की है, बुधवार को एक कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी की प्रशासन पर अच्छी पकड़ है, यही उनका मजबूत पक्ष है, पवार ने इसके अलावा कई और भी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।

मोदी की तारीफ
शरद पवार ने पीएम मोदी के कामकाज के तरीके की तारीफ करते हुए कहा कि एक बार जब वो कोई काम करते हैं, तो वो इसे पूरा करना सुनिश्चित करते हैं, शरद पवार ने कहा कि मोदी बहुत प्रयास करते हैं और काम पूरा करने के लिये पर्याप्त समय देते हैं, उन्होने कहा कि मोदी का स्वाभाव ऐसा है कि एक बार जब वो किसी भी काम को हाथ में लेते हैं, तो ये सुनिश्चित करते हैं कि जब तक वो कार्य अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाता, तब तक वो नहीं रुकेगा।

विपक्ष का नेतृत्व करेंगे
शरद पवार ने कहा अगर उन्होने 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद अजित पवार को बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिये भेजा होता, तो वो सुनिश्चित करते, कि सरकार सत्ता में बनी रहे, sharad-pawar 2024 लोकसभा चुनावों के बाद संभावित राजनीतिक परिदृश्य के बारे में पूछा गया, कि क्या वो विपक्ष का नेतृत्व करेंगे, तो उन्होने कहा कि वो नेतृत्व करने के बजाय उस व्यक्ति का समर्थन और मार्गदर्शन करना चाहते हैं, जो सरकार का नेतृत्व करेगा।

अलग पार्टी
कांग्रेस छोड़ अलग पार्टी एनसीपी बनाने के सवाल पर शरद पवार ने कहा, चूंकि पार्टी ने मुझे 6 साल के लिये निकाल दिया था, कांग्रेस मेरी विचारधारा का आधार थी, इसलिये कभी कांग्रेस से दूर जाने का नहीं सोचा, ये पूछे जाने पर कि एक आम धारणा है, कि कांग्रेस को मुख्यधारा में लाने के लिये शरद पवार की मदद की जरुरत होगी, उन्होने कहा कि आज जरुरत इस बात की है, कि सभी समान विचारधारा वाले तत्व एक साथ आएं।