Shark Tank India- अमन गुप्ता से नमिता थापर तक, जानिये कितनी फीस चार्ज करते हैं जजेस

Shark-tank-india

शार्क टैंक इंडिया एक बिजनेस रिएलिटी टीवी शो है, जिसने दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।

New Delhi, Feb 04 : बदलते भारत की नई सोच जैसे टैगलाइन पर आधारित शो शार्क टैंक इंडिया धूम मचा रहा है, ये शो उभरते उद्यमियों द्वारा पेश किये जाने वाले कुछ सबसे नवीन तथा भविष्य के व्यापारिक विचारों को प्रदर्शित करता है, शार्क टैंक इंडिया एक बिजनेस रिएलिटी टीवी शो है, जिसने दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है, जजेज में भारतपे के सह-संस्थापक तथा प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापक, बोट के सब-संस्थापक तथा सीएमओ अमन गुप्ता, शुगर कॉस्मेटिक्स की संस्थापक और सीईओ विनीता सिंह, ममाअर्थ की सह-संस्थापक और प्रमुख गजल अलघ, पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल और लेंसकार्ट के संस्थापक तथा सीईओ पीयूष बंसल शामिल हैं।

अशनीर ग्रोवर
एक रिपोर्ट के अनुसार भारतपे के सह-संस्थापक तथा प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर कथित रुप से प्रति एपिसोड के लिये 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

नमिता थापर
रिपोर्ट के अनुसार एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर प्रति एपिसोड 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

विनीता सिंह
ब्यूटी ब्रांड शुगर कॉस्मेटिक्स की संस्थापक विनीता सिंह कथित तौर पर प्रति एपिसोड 5 लाख रुपये चार्ज करती है, 2012 में विनीता फैब बैग की को-फाउंडर बनी थी, इनकी नेटवर्थ की बात करें, तो वो 300 करोड़ के आस-पास बताई जा रही है।

अमन गुप्ता
रिपोर्ट के अनुसार टेक ब्रांड बोट के सहसंस्थापक तथा मुख्य प्रबंध अधिकारी अमन गुप्ता प्रति एपिसोड 9 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

अनुपम मित्तल
रिपोर्ट्स के अनुसार पीपुल्स ग्रुप के संस्थापक तथा सीईओ अनुपम मित्तल प्रति एपिसोड के लिये 7 लाख रुपये लेते हैं।

गजल अलघ
इस शो क एक और फीमेल जज कर रही हैं, जिनका नाम है गजल अलघ, ये ममाअर्थ की फाउंडर हैं, ये एक ब्यूटी ब्रैंड है, जिसे शिल्पा शेट्टी एंडोर्स करती हैं, रिपोर्ट के मुताबिक गजल एक एपिसोड के लिये 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

पीयूष बंसल
रिपोर्ट के मुताबिक लेंसकार्ट के फाउंडर तथा सीईओ पीयूष बंसल प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये कमाते हैं।