5 साल में इतने गुना हो गई कई सांसदों की संपत्ति, टॉप पर हैं शत्रुघ्न सिन्हा

साल 2009 चुनाव के समय शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति करीब 105 करोड़ रुपये थी, जो 2014 में बढकर 131 करोड़ रुपये हो गई थी।

New Delhi, Mar 19 : पिछले पांच साल में हमारे सांसदों की संपत्ति कितनी बढी है, ये सवाल हर किसी के मन में आता है, इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2009 से 2014 के दौरान देश के सांसदों की संपत्ति में औसतन 142 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसमें पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम टॉप पर है।

शॉटगन की संपत्ति में वृद्धि
दैनिक जागरण डॉट कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 2014 में दोबारा निर्वाचित 153 सांसदों की संपत्ति औसतन 142 फीसदी बढी है, जो प्रति सांसद 13.32 करोड़ रुपये है, इस मामले में बिहार के पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद पहले स्थान पर हैं। उनके बाद बीजू जनता दला की पिनाकी मिश्रा और तीसरे नंबर पर एनसीपी सुप्रीमो को बेटी सांसद सुप्रिया सुले का नाम दर्ज है।

टॉप तीन सांसद
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक साल 2009 चुनाव के समय शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति करीब 105 करोड़ रुपये थी, जो 2014 में बढकर 131 करोड़ रुपये हो गई थी, इसी तरह पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 107 करोड़ से बढकर 130 करोड़ हो गई थी, तो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की संपत्ति 51 करोड़ से बढकर 113 करोड़ हो गई थी।

राहुल गांधी की संपत्ति
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति की बात करें, तो साल 2009 में उन्होने जो अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था, उसके मुताबिक उनकी संपत्ति 2 करोड़ रुपये थी, जो साल 2014 में बढकर सात करोड़ से ज्यादा हो गई थी, यानी पिछले पांच साल में राहुल गांधी की संपत्ति तीन गुनी बढ गई।